अलीगढ़

रमज़ान को लेकर नगर निगम ने किये पुख्ता इन्तिज़ाम-चाक चौबंद इंतिजाम़ों का महापौर नगर आयुक्त ने किया वादा

नगर निगम ने पुलिस जिला प्रशासन के सहयोग के लिए थाना वाइज़ बनाये 4 सेक्टर-4 ज़ोनल अधिकारी होंगे सेक्टर प्रभारी

रमज़ान को लेकर नगर निगम ने किये पुख्ता इन्तिज़ाम-चाक चौबंद इंतिजाम़ों का महापौर नगर आयुक्त ने किया वादासहरी, इफ्तार और तराबी के बाद होगी साफ सफाई की विशेष व्यवस्था व्यवस्था- सुबह 3 से 5 शाम 5 से 7 होगी वाटर सप्लाईरात में धार्मिक स्थलों, बाज़ारो व मोहल्लों से कूड़ा उठाने की होगी व्यवस्था-नगर निगम ने लगाए अतिरिक्त 30 टेम्पो टिपर और 30 त्वरित एक्शन टीमनगर आयुक्त ने अधीनस्थों को सौपें सफाई, पेयजल, पथ प्रकाश और निर्माण के लिये दायित्वरविवार 2 मार्च से शुरू होने वाले पवित्र रमजा़न को देखते हुये नगर आयुक्त विनोद कुमार ने अपने सभी अधीनस्थों को व्यवस्थाओं को समय से कराये जाने के लिए दायित्व निर्धारित करते हुए पूरे रमजान अवधि में साफ सफाई पेयजल पथ प्रकाश और गड्ढा मुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं तो वही महापौर प्रशांत सिंघल ने गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी रमजान में साफ सफाई कचरा उठान पथ प्रकाश, गड्डा मुक्ति आवारा पशुओं की रोकथाम सहित नगर निगम व्यवस्थाओं को बेहतर तरीके से कराए जाने का वादा शहर वासियों से किया हैरमज़ान पर व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में नगर आयुक्त ने बताया कि रमज़ान के लिए नगर निगम द्वारा मुस्लिम धर्मगुरु के मार्गदर्शन में और उनकी बताएं फीडबैक के आधार पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष बेहतर से बेहतर इंतजाम कराए जाने का प्रयास किया जाएगा पेयजल साफ-सफाई पैचवर्क और लाइटिंग की समुचित व्यवस्था के लिए अधीनस्थों के दायित्व निर्धारित कर दिए गए है।अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने बताया कि सुबह सहरी और इफ्तार को देखते हुये सुबह 3 से 5 बजें तथा सायं इफ्तार में 5 से 7 बजें पेयजल आपूर्ति का समय निर्धारित किया गया है। रमज़ान के लिये 35 अधिकारी 126 सामान्य कार्मिकों व 455 सफाई कर्मचारी की 30 टीमों को व्यवस्था में लगाया गया है। नगर निगम द्वारा सायं की पारी में अतिरिक्त सफाई की विशेष व्यवस्था कराने के लिये रमजान के अवसर पर परंपरागत पढ़ी जाने वाली नमाज तराबी के बाद मुख्य बाज़ारो व धार्मिक स्थलों से कचरा उठाने के लिये 10 अतिरिक्त ट्रैक्टर 30 फाॅगिग 20 स्पै मशीन व 30 टेंपो टिपर को लगाया गया है। सफाई, पेयजल, पथ प्रकाश और लीकेज आदि की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही के लिये नगर निगम कंट्रोल रूम 7500441344 को 24 घंटे कार्यशील रखा गया है। रमज़ान में किसी भी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई के बाधित होने अथवा विद्युत बाधा होने पर नगर निगम जलकल प्रागंण में 25 टैंकर पेयजल आपूर्ति के लिये हर समय तैयार रहेगें।रमज़ान अवधि में 01 वरिष्ठ नोडल, 04 ज़ोनल अधिकारी,35 कलस्टर प्रभारी व 126 सामान्य कार्मिको को नगर आयुक्त ने दायित्व सौपे है।महापौर प्रशान्त सिंघल व नगर आयुक्त विनोद कुमार ने रमज़ान की शुभकामनाएं देते हुए के कहा हर धार्मिक उत्सव और पर्व परनगर निगम द्वारा बेहतर से बेहतर साफ सफाई पेयजल पथ प्रकाश के इंतजाम करने का प्रयास किया जाता है नगर निगम की सफाई व्यवस्था में सहयोग की भावना से नगर निगम का सहयोग करें

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!