भारतीय जैन मिलन का राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 22 और 23 मार्च को होगा
तीर्थधाम मंगलायतन में होगा भव्य आयोजन

अलीगढ़।भारतीय जैन मिलन का 59 वां केंद्रीय परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन जैन मिलन परिवार अलीगढ़ के आतिथ्य में प्रथम बार आगामी 22 और 23 मार्च को तीर्थधाम मंगलायतन में आयोजित होने जा रहा है। वहीं रविवार को खिरनी गेट स्थित श्री लख्मीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगम्बर जैन ट्रस्ट परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश कुमार जैन,क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार जैन गढ़ी,क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.पी.के. जैन,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संदीप जैन एवं मीडिया प्रभारी मयंक जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि भारतीय जैन मिलन जैन समाज की सर्वोच्च संस्था है जो समग्र जैन समाज को एकता व समरसता के सूत्र में पिरोकर समाज को जोड़ने का कार्य करती है जबकि इस अधिवेशन में केंद्रीय नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं क्षेत्रीय अधिवेशन भी 23 मार्च को द्वितीय सत्र में संपन्न होगा और इस अधिवेशन के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं।अधिवेशन के मुख्य अतिथि डॉ.एस.के जैन,श्रीमती देवेंद्र कुमारी जैन जैन डायगनोस्टिक सेंटर, समारोह गौरव अनिल जैन पूनम जैन श्रीजी ट्रेडर्स,अजय कुमार जैन नीरजा जैन अतिशय कोल्ड स्टोरेज हरदुआगंज, स्वागताध्यक्ष सुरेश कुमार जैन सरिता जैन गढ़ी,उद्घाटन कर्ता स्वप्निल जैन प्रिया जैन पावना ग्रुप,जैन समाज रत्न जगवीर किशोर जैन पूर्व एमएलसी,जैन समाज उद्योगपति बनारसी दास जैन पदमा जैन, चित्र अनावरण कर्ता डॉ.पी.के.जैन सीमा जैन,दीप प्रज्जवलन कर्ता नरेश कुमार जैन मीना जैन,समारोह के अतिथि संदीप जैन एडवोकेट,किट प्रदत्त कर्ता मनोज कुमार जैन लक्ष्मी जैन,हेमलता जैन और प्रसून जैन होंगे।आपको बता दें कि इस अधिवेशन में विभिन्न राज्यों के पदाधिकारी एवं सदस्य पधार रहे जिनका अभी से रजिस्ट्रेशन होना प्रारम्भ हो गया है जो आगामी 21 मार्च को तीर्थधाम मंगलायतन में पहुंचना प्रारंभ हो जायेगा जबकि इन सभी के आवास की व्यवस्था तीर्थधाम मंगलायतन एवं होटलों में की गई है।