राजनीति

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए की नई सरकार का सोमवार को फ्लोर टेस्ट होगा

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर पुलिस पहुंची तो हलचल तेज हो गई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए की नई सरकार का सोमवार को फ्लोर टेस्ट होगा. इससे पहले रविवार की रात को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर पुलिस पहुंची तो हलचल तेज हो गई. जिसके बाद राजनीतिक बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है. अब समाजवादी पार्टी के ओर से प्रतिक्रिया आई है. सपा प्रवक्ता राजीव राय ने बड़ा दावा किया है. राजीव राय ने कहा, ‘बिहार में आज परिणाम कुछ भी निकले, लेकिन इस एक आदमी ने सरकार गिरने के बाद केवल एक लाइन बोला था और दिल्ली से पटना तक सरकार में बैठे लोगों की नींद उड़ गई.’ उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर अपनी ये प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपने इस प्रतिक्रिया में पूर्व डिप्टी सीएम को टैग किया है.


दूसरी ओर जदयू ने शनिवार को कहा कि सोमवार को एनडीए की नवगठित सरकार के विश्वास मत हासिल करने के दौरान पार्टी के सभी विधायकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए व्हिप जारी किया गया है. जदयू के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने कहा कि व्हिप का उल्लंघन करने वाले “अपनी सदस्यता खो देंगे”. जबकि RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं आज कुछ घंटो में सब कुछ पता चल जाएगा. चाहे जितने भी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर लें लेकिन लोकतंत्र जीतेगा. सभी विधायकों ने संकल्प लिया है कि बिहार को बचाना है, बिहार के भविष्य को संवारना है तो इस सरकार को हटाना होगा.”वहीं राजद ने ट्वीट किया, “नीतीश कुमार ने सरकार जाने के डर से हजारों की संख्या में पुलिस भेज तेजस्वी यादव के आवास को चारों तरफ़ से घेर लिया है. ये किसी भी तरह से किसी भी बहाने आवास के अंदर घुस कर विधायकों के साथ अप्रिय घटना करना चाहते है. बिहार की जनता नीतीश कुमार और पुलिस के कुकर्म देख रही है. याद रहे हम डरने और झुकने वालों में से नहीं है.ये वैचारिकी का संघर्ष है और हम इसे लड़ेंगे और जीतेंगे क्योंकि बिहार की न्यायप्रिय जनता इस पुलिसिया दमन का प्रतिकार करेगी. जय बिहार! जय हिन्द”

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!