Uncategorized

धरमपुर कोर्टयार्ड मैरिस रोड पर अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के खिलाड़ियों ने 1 घंटा 19 मिनट लगातार स्केटिंग चलाकर 24 खिलाड़ियों ने तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड: यूनाइटेड स्टेट

मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश स्केटिंग खो-खो संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक विवेक बंसल और विशिष्ट अतिथि रणजी टीम के चयन कर्ता

धरमपुर कोर्टयार्ड मैरिस रोड पर अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के खिलाड़ियों ने 1 घंटा 19 मिनट लगातार स्केटिंग चलाकर 24 खिलाड़ियों ने तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड: यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिकन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड, जीनियस इंडियन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड और यू.एन.बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड पूर्ण किए । इस रिकॉर्ड्स इवेंट में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश स्केटिंग खो-खो संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक विवेक बंसल और विशिष्ट अतिथि रणजी टीम के चयन कर्ता/उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिज़वान शमशाद और ए एम यू हॉकी के पूर्व कप्तान/पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी जावेद जिया का जिला ओलंपिक संघ के महासचिव मजहर उल कमर‌‌ और स्केटिग खो खो के उत्तर प्रदेश महासचिव प्रदीप रावत ने तिरंगे झंडे का बैच लगाकर भव्य स्वागत किया । मुख्य अतिथि विवेक बंसल ने स्केटिंग खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा स्केटिंग खेल मानसिक और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है । खिलाड़ियों के स्केटिंग पर प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल को खेल भावनाओं से खेलना चाहिए।

महासचिव प्रदीप रावत ने बताया रिकॉर्ड एजेंसियों ने पूरे भारत में 22 शहरों में एक ही समय पर 1 घंटा 19 मिनट लगातार स्केटिंग चलाकर 570 खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड इवेंट में प्रतिभाग किया । इस रिकॉर्ड स्केटिंग इवेंट में अलीगढ़ के 24 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर रिकॉर्ड पूर्ण किया। रिकॉर्ड इवेंट का संचालन जिला ओलंपिक संघ के महासचिव मजहर उल कमर ने किया।
रिकॉर्ड इवेंट कार्यक्रम में जिला महासचिव डॉ नीलम पाराशर, डा० कृष्ण मोहन शुक्ला, मुमताज भाई, शुऐब पहलवान, रिंकू दिक्षित, राहुल भाटी, राशिद खान, वंशिका चौहान, सुमित कुमार आदि उपस्थिति रहे है।
रिकॉर्ड इवेंट पूर्ण करने वाले खिलाड़ी मोहम्मद मुस्तफा खान, वंश भारद्वाज, कुनाल, योग कुमार, संकल्प मित्तल, प्रत्यूषा एस चौहान, उत्कृष्ट प्रताप सिंह, मंजरी राजपूत, सार्थक सिंह, आयुष पचौरी, सौम्या प्रकाश, इरा मिश्रा, नक्क्ष मिश्रा, अतिक्ष वार्ष्णेय, जयंत शर्मा, मोहम्मद यूसुफ खान, काविनी उपाध्याय, अद्रिजा पाराशर, तृप्ति गुप्ता, राजवीर माहोर, आदित्य ठाकुर, लिवांग गुप्ता, ऐध खुर्शीद, कल्याणी शुक्ला खिलाड़ियों ने रिकॉर्डिंग इवेंट में भाग लिया।
प्रदीप रावत

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!