मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने जयपुर-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग से लहरा की तरफ जाने वाले रास्ते के पास बंद पड़े मुर्गी फार्म में दबिश दी और अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी का खुलासा किया। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया।कोतवाली हाथरस गेट पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) टीम ने 22 अप्रैल को एक अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से बने-अधबने शस्त्र और इन्हें बनाने का सामान बरामद किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने जयपुर-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग से लहरा की तरफ जाने वाले रास्ते के पास बंद पड़े मुर्गी फार्म में दबिश दी। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपना नाम श्याम सुंदर पुत्र किशनलाल निवासी गांव बघैना थाना सादाबाद बताया है।आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक देसी रायफल, एक पौनियां, एक तमंचा, एक तमंचा 12 बोर, दो कारतूस के अलावा हथियार बनाने का सामान बरामद किया है। आरोपी श्याम सुंदर ने बताया कि वह जगह बदल-बदल कर अवैध तमंचे बनाकर व पुराने तमंचों की मरम्मत कर क्षेत्र में इनकी बिक्री करता है। जो रुपया प्राप्त होता है, उससे जीवन यापन करता है।
error: Content is protected !!