अलीगढ़

 अलविदा की नमाज सह कुशल संपन्न-अलविदा नमाज पर नगर निगम के इंतजामों को जनमानस ने सराहा

मुस्लिम इलाकों में नगर निगम ने चलाया अभियान-जुमा अलविदा पर हुई सफाई की उम्दा व्यवस्था- पल-पल की निगरानी और पल-पल की अपडेट के लिए नगर आयुक्त और उनकी टीम रही मुस्तैद

अलविदा की नमाज सह कुशल संपन्न-अलविदा नमाज पर नगर निगम के इंतजामों को जनमानस ने सराहामुस्लिम इलाकों में नगर निगम ने चलाया अभियान-जुमा अलविदा पर हुई सफाई की उम्दा व्यवस्था- पल-पल की निगरानी और पल-पल की अपडेट के लिए नगर आयुक्त और उनकी टीम रही मुस्तैद

 नगर आयुक्त ने टेलिफोनिक 4 सेक्टर में तैनात सेक्टर अधिकारियों की पल पल की ली जानकारी-नमाज़ सकुशल संपन्न होने पर अफसरों व कार्मिको को नगर आयुक्त ने दी बधाईतंग गलियों में हुई सफाई-मस्जिदों पर हुआ चूने का छिड़काव- मस्जिदों पर नमाज खत्म होने तक रहे तैनात रहा नगर निगम जामा मस्जिद-ईदगाह जमालपुर सहित मस्जिदों के समितियों ने सफाई व्यवस्था को सराहा ईद उल फितर पर भी चाक चौबंद इंतजामों को कराने के लिए नगर निगम दृढ़ संकल्पित है-शहर को स्वच्छ सुंदर और अतिक्रमण मुक्त बनाने में शहर वासियों का योगदान अमूल्य है:-नगरायुक्त अमित आसेरी45 अधिकारी 1050 सफाई व 80 त्वरित एक्शन टीमे की चप्पे चप्पे पर रही मुस्तैद- अपर नगर आयुक्त भी जुमा अलविदा की नमाज के लिये ग्राउंड जीरो पर रहे तैनातअलीगढ़ नगर आयुक्त अमित आसेरी की जुमा अलविदा को लेकर पहले से तैयार की गई रणनीति और पल-पल की निगरानी के फलस्वरूप मुकद्दस रमजान के आखिरी शुक्रवार को परंपरागत पढ़े जाने वाली अलविदा जुमा की नमाज को नगर निगम ने अपनी व्यवस्थाओं से उम्दा बना दिया।

*शुक्रवार सवेरे से नगर आयुक्त ने व्यवस्थाओं के लिए सर्किल वाइज तैनात किए गए नोडल अधिकारियों से टेलिफोनिक लोकेशन लेते हुए नमाज खत्म होने तक अपने अपने क्षेत्र में तैनात रहने की हिदायत दी। खुद नगर आयुक्त ने गुरुवार देर रात्रि और शुक्रवार सवेरे सवेरे अपर नगर आयुक्त ने रामघाट रोड जामा मस्जिद ईदगाह ऊपरकोट शाह जमाल देहली गेट खाई डोरा सहित कई क्षेत्रों में सवेरे सवेरे सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।जुमा अलविदा के दिन पेयजल आपूर्ति सुबह 3:00 बजे से से दी गई साथ ही साथ सभी आठ सर्किल में मस्जिदों के आसपास सफाई झाड़ू और चूने का व्यापक रूप से छिड़काव किया गया. जुमा अलविदा के अवसर पर नगर निगम द्वारा मस्जिदों के साथ-साथ मुस्लिम बहुल क्षेत्रों की तंग गलियों में जहां एक ओर झाड़ू लगवाई गई तो वहीं दूसरी ओर नालियों की भी सफाई की गईअलीगढ़ नगर निगम द्वारा ऊपरकोट जामा मस्जिद खाई डोरा काला महल जमालपुर ईदगाह जीवन गढ़ ईदगाह न्यू सर सैयद नगर जोहराबाग केला नगर आदि क्षेत्रों में अलविदा जुमा के अवसर पर की गई व्यवस्थाओं व इंतजामों को मस्जिद प्रबंधन समिति और स्थानीय नागरिकों द्वारा निगम अधिकारियों का आभार व्यक्त कर सराहा गया ईद उल फितर पर भी इसी तरह इंतजाम कराने का अनुरोध कियानगर आयुक्त ने कहा जुमा अलविदा की भांति ईद उल फितर पर भी नगर निगम व्यवस्थाएं प्रभावी ढंग से कराने का प्रयास करेगा शहर को स्वच्छ सुंदर और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए शहरवासियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है यदि शहर का हर एक नागरिक हर त्यौहार अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लें तो निश्चित रूप से अलीगढ़ शहर का कोना कोना स्वच्छ व सुंदर बनेगा*

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!