ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन 2021-22 की रिपोर्ट शिक्षा मंत्रालय ने जारी कर दी
2014-15 में 3.42 करोड़ नामांकन हुए थे वहीं, 2021-22 में 4.33 करोड़ हो गया.
ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन (AISHE) की तरफ से साल 2021-22 की रिपोर्ट जारी की गई है. जिसके अनुसार उच्च शिक्षा के लिए नामांकन करने वालों की संख्या में 2021-22 में अच्छी खासी बढ़तोरी देखने को मिली है. हायर एजुकेशन के लिए 2020-21 में 4.14 करोड़ नामांकन हुए थे. जबकि 2014-15 में 3.42 करोड़ नामांकन हुए थे वहीं, 2021-22 में 4.33 करोड़ हो गया.ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन 2021-22 के तहत हायर एजुकेशन के लिए भारत में सबसे ज्यादा कॉलेज उत्तर प्रदेश में हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में 8,375 कॉलेज हैं. ये आंकड़ा पिछले साल 8,114 था. इसके बाद महाराष्ट्र व कर्नाटक में हैं. भारत में कॉलेजों की संख्या के मामले में टॉप 10 राज्यों में राजस्थान, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल हैं. इनमें प्रत्येक में प्रति लाख जनसंख्या पर कम से कम 30 या फिर उसे अधिक कॉलेज हैं.
ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन के अनुसार 2021-22 के बीच कंप्यूटर इंजीनियरिंग का सबसे ज्यादा क्रेज रहा है. वहीं, कंप्यूटर इंजीनियरिंग में छात्र-छात्राओं का नामांकन पिछले तीन वर्षों में करीब 38 प्रतिशत बढ़ गया है. कंप्यूटर इंजीनियरिंग में प्रवेश लेने वालों की संख्या 2019-20 में 9.3 लाख थी. जो कि 2021-22 में बढ़कर 12 लाख हो गई. इंजीनियरिंग की टॉप-5 ब्रांच में कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शामिल हैं.रिपोर्ट के अनुसार बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए) में नामांकित 1.13 करोड़ छात्रों में से 51 प्रतिशत महिला छात्र और 49 प्रतिशत पुरुष हैं. वहीं, साइंस स्ट्रीम में कुल पंजीकरण 49.18 लाख छात्रों का है, उनमें से 50.8 फीसदी के साथ महिलाओं का दबदबा है और 49.2 प्रतिशत पुरुष हैं. कॉमर्स की बात करें तो पुरुष 52.8 प्रतिशत के साथ आगे हैं और महिलाएं 47.2 प्रतिशत के साथ आगे हैं. जबकि कॉमर्स में कुल 44.08 लाख छात्रों ने नामांकन कराया है