पंजाबी, कॉमेडी, ग़ज़ल, सूफी के साथ ही भक्ति की धारा में सराबोर होंगे शहरवासी
अलीगढ़ महोत्सव-2026: राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में सजेगा सुर-ताल और संस्कृति का महापर्व

अलीगढ़: आगामी राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी-2026 के अंतर्गत आयोजित होने वाले अलीगढ़ महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने सांस्कृतिक संध्याओं की भव्य और आकर्षक रूपरेखा को अंतिम रूप दे दिया है। प्रदर्शनी परिसर में संगीत, सूफी, ग़ज़ल, कॉमेडी और भक्ति की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ जनपदवासियों को एक यादगार सांस्कृतिक अनुभव मिलने जा रहा है।अपर जिलाधिकारी नगर एवं प्रभारी अधिकारी प्रदर्शनी किंशुक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदर्शनी में आयोजित होने वाले सभी प्रमुख सांस्कृतिक कार्यक्रमों को फाइनल कर दिया गया है। ये कार्यक्रम पूरी भव्यता, गरिमा और उच्चस्तरीय तकनीकी व्यवस्थाओं के साथ संपन्न कराए जाएंगे, जिससे अलीगढ़ महोत्सव प्रदेश स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना सके।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला का शुभारंभ 28 जनवरी 2026 को प्रसिद्ध परिक्रमा रॉक बैंड एवं ऑर्केस्ट्रा की धमाकेदार प्रस्तुति से होगा। इसके बाद 2 फरवरी को पंजाबी नाइट में मशहूर गायक मीका सिंह, 4 फरवरी को स्टैंडअप कॉमेडी नाइट में लोकप्रिय कॉमेडियन रवि गुप्ता एवं अन्य कलाकार, 6 फरवरी को ग़ज़ल नाइट में कुमार सत्यम, 7 फरवरी को सूफी नाइट में सुप्रसिद्ध सूफी गायक लखविंदर वडाली और 12 फरवरी को विख्यात भजन गायक हंसराज रघुवंशी द्वारा भक्ति गीतों की विशेष संध्या आयोजित की जाएगी।प्रभारी अधिकारी प्रदर्शनी एवं एडीएम सिटी ने बताया कि अलीगढ़ महोत्सव और सालाना जलसे को ध्यान में रखते हुए मंच सज्जा, अत्याधुनिक प्रकाश एवं ध्वनि व्यवस्था, सुरक्षा इंतजामों और दर्शकों की सुविधा पर विशेष फोकस किया जा रहा है, ताकि हर वर्ग के दर्शक आयोजन का भरपूर आनंद उठा सकें।



