शिक्षा

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड की तरफ से आज मौलवी, मुंशी, कामिल, आलिम और फाजिल का रिजल्ट जारी किया जा सकता है.

परीक्षा में 1 लाख 80 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2024 को आज जारी किया जाएगा

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड की तरफ से आज मौलवी, मुंशी, कामिल, आलिम और फाजिल का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. जिन छात्र-छात्राओं ने यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षा में भाग लिए था. उनका इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. बोर्ड की तरफ से इस परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक साइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट को स्टूडेंट्स यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं.उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड ने इस साल परीक्षा का अयोजन 13 फरवरी से लेकर 21 फरवरी 2024 तक किया था. इस बार परीक्षा में 1 लाख 80 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2024 को 30 मई को जारी किया जाएगा. रिजल्ट पर छात्र का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, कुल अंक, विषयों के नाम, विषयवार अंक, प्राप्त अंक आदि जानकारी होगी.  यह रिजल्ट मौलवी, मुंशी, कामिल, आलिम और फाजिल के लिए एक ही दिन जारी किया जाएगा. पिछले साल, यूपी मदरसा बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा 27 जुलाई, 2023 को की गई थी. ज्यादा डिटेल्स के लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

UP Madarsa Board Result 2024: किस तरह नतीजे चेक करें

  • स्टेप 1: छात्र सबसे पहले यूपी मदरसा बोर्ड की आधिकारिक साइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद छात्र होम पेज पर ‘एग्जाम रिजल्ट’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: फिर छात्र वार्षिक परीक्षा रिजल्ट 2024 वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
  • स्टेप 4: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
  • स्टेप 5: फिर छात्र के अपना रोल नंबर दर्ज करें.
  • स्टेप 6: इसके बाद छात्र सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • स्टेप 7: अब छात्र के सामने परीक्षा का रिजल्ट आ जाएगा.
  • स्टेप 8: इसके बाद छात्र रिजल्ट पेज को डाउनलोड कर लें.
  • स्टेप 9: अंत में छात्र इस पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.

JNS News 24

Related Articles

One Comment

  1. Du hast auch einen Impfschaden oder Nebenwirkungen nach der Corona-Impfung?

    Ich leite dir diese Nachricht vom Verein BÜRGERSCHUTZ weiter, weil ich gehört habe, dass du und einige deiner Freunde Impfnebenwirkungen habt oder befürchtet, welche zu bekommen. Als Geimpfte könnten wir jetzt 6.000 € Schadenersatz vom Impfarzt erhalten.

    Der Verein Bürgerschutz, Österreichs größter „Impfopfer-Verein“, unterstützt dich bei Impfschäden nach deiner mRNA-Behandlung oder IMPFAUSLEITUNG.

    Zusätzlich erhalten alle Mitglieder vom https://www.buergerschutz.org kostenlos eine Anleitung zur Impfausleitung.

    Leite diese Nachricht weiter, um den Druck auf die Impfärzte und die Regierung zu erhöhen.

    LG
    Julia

    Partnerprogramm Wohncontainer
    https://skycontainer.at/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!