एटा

जिला मुख्यालय पर स्थित रोडवेज बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है,

शहर के बीचों-बीच से गुजरने वाली जीटी रोड पर बने बस स्टैंड से प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है।

एटा। जिला मुख्यालय पर स्थित रोडवेज बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, लेकिन होली के त्योहार से पहले शुरू हुआ काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है। जिसके चलते यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।बस स्टैंड से प्रतिदिन डिपो की 140 बसों का संचालन होता है। इन बसों में सफर करने वाले यात्री बस स्टैंड से होकर ही गुजरते हैं, लेकिन यहां सुविधाओं के अभाव में परिवहन निगम के अधिकारियों और व्यवस्थाओं को कोसते थे। शहर के बीचों-बीच से गुजरने वाली जीटी रोड पर बने बस स्टैंड से प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है।शासन से बस स्टैंड के कायाकल्प के लिए 50 लाख रुपये का बजट मिल गया। इसके माध्यम से पूरे परिसर में इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है, जो कि होली से पूर्व शुरू हुआ था और अभी तक पूरा नहीं हो सका है। इसके अलावा शौचालयों को आधुनिक बनाने के साथ ही हाईमास्क लाइटें भी लगाई जाएंगी। पेयजल की व्यवस्थाओं में सुधार किया जाएगा। दोनों ओर नए और आधुनिक तरीके के गेट बनाए जाएंगे। लेकिन कार्य में लेटलतीफी के चलते लोगों को फिलहाल असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।बस स्टैंड के कायाकल्प के लिए 50 लाख रुपये का बजट मिला है। सौंदर्यीकरण के साथ ही शौचालय व अन्य व्यवस्थाओं में सुधार किया जाएगा। पूरी कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द काम पूरा कराया जाए। -राजेश यादव, एआरएम

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!