गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की आज लखनऊ में स्क्रीनिंग होगी.
लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में आज सुबह 11.30 बजे फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई
गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की आज लखनऊ में स्क्रीनिंग होगी. राजधानी के फीनिक्स पलासियो मॉल में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इस फिल्म को देखेंगे. इस दौरान फिल्म के मुख्य कलाकार विक्रांत मैसी और एक्ट्रेस राशि खन्ना भी मौजूद रहेंगी. लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में आज सुबह 11.30 बजे फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है. माना जा रहा है कि सीएम योगी उत्तर प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पहले ही इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं.
सीएम योगी आज देखेंगे ‘द साबरमती रिपोर्ट’
इससे पहले फिल्म के मुख्य कलाकारों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके दफ्तर में मुलाकात भी की थी. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. इस तस्वीर में अभिनेता विक्रांत मैसी सीएम योगी के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस मुलाकात के बाद अब उनकी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है. दरअसल ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म साल 2002 में गुजरात में हुए गोधरा कांड से पहले साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाए जान की घटना पर आधारित है. इस हादसे के बाद ही गुजरात के गोधरा में दंगे भड़क गए थे. इन दंगों में दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इस फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर शुरू से ही विवाद रहा है. अभिनेता विक्रांत मैसी का कहा है कि इस फिल्म के बाद उन्हें धमकियां भी दी गई है. द साबरमती रिपोर्ट फिल्म पिछले हफ्ते 15 नवंबर को रिलीज हुई थी. हालांकि इस फिल्म की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन कुछ राज्यों में इसे टैक्स फ्री किए जाने के बाद इसकी कमाई में भी सुधार आया है. उम्मीद की जा रही है कि सीएम योगी भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर सकते हैं. इससे पहले भी सीएम योगी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ देख चुके हैं.