भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन में खेला जा रहा है
टीम इंडिया के सामने बैकफुट पर दक्षिण अफ्रीका
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक महज 55 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में भी 3 विकेट गंवा दिए हैं. टीम ने इस दौरान 62 रन बनाए हैं. इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 153 रन बनाए. अब दूसरे दिन का मैच खेला जाएगा. अफ्रीकी टीम भारत से अभी भी 36 रन पीछे चल रही है. वह दूसरे दिन नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी. डीन एल्गर की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम फिलहाल पूरी तरह बैकफुट पर है. उसने दूसरी पारी में 3 विकेट गंवाकर 62 रन बनाए हैं. एल्गर 28 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. टोनी 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. स्टब्स भी महज 1 रन बनाकर आउट हुए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक मार्करम 36 रन बनाकर नाबाद रहे थे. उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए हैं. डेविड बेडिंघम 7 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम इंडिया के लिए मुकेश कुमार ने 2 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिया है.
गौरतलब है कि भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 153 रन बनाए थे. विराट कोहली 46 रनों की अहम पारी खेली थी. उन्होंने 59 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और एक छक्का लगाया था. शुभमन गिल ने 36 रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने 39 रनों का योगदान दिया था. इनके अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका. दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के दौरान मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए थे.भारत और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन -भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमारदक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगहैम, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी