पेंशन बहाली हेतु अपने प्राण की आहुति देने वाले डा0राम आशीष सिंह की सातवीं पुण्यतिथि को अटेवा द्वारा “संकल्प दिवस” के रूप में मनाया
डा राम आशीष सिंह की सातवीं पुण्यतिथि को अटेवा द्वारा "संकल्प दिवस" के रूप में मनाया गया
कासगंज पेंशन बहाली हेतु अपने प्राण की आहुति देने वाले डा राम आशीष सिंह की सातवीं पुण्यतिथि को अटेवा द्वारा “संकल्प दिवस” के रूप में मनाया गया। जिसमें संगठन द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनको नमन कर किया गया।इसी क्रम जनपद कासगंज के पेंशनबहीनों ने पेंशन बहाली तक संघर्ष करने का संकल्प लिया गया। साथियों द्वारा यह संकल्प लिया गया कि पेंशन बहाली हेतु अटेवा के साथ हमारा संघर्ष जारी रहेगा। पेंशन बहाली ही डा० राम आशीष सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके लिए हम कृत संकल्पित हैं।
आज स्व राम आशीष की पुण्यतिथि पर अटेवा कासगंज के पदाधिकारियों ने भोजन बैंक कासगंज के माध्यम से गरीबों को भोजन कराया। स्व रामाशीष को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।आज श्रद्धांजलि सभा में योगेश यादव श्रवण कुशवाहा शैलेंद्र सिंह ,सुरेन्द्र सिंह राम पाल शास्त्री, सीपी यादव, राधा प्यारी रावत, सुमन कुरील बिनीता यादव ,विदुषी अग्रवाल, जीविका तोमर, आयुषी वार्ष्णेय, आरोही यादव धन सिंह एवं अन्य पेंशनबहीन उपस्थित रहे।