प्रदेश के प्रथम भगवान महावीर द्वार का लोकार्पण अलीगढ़ में खिरनी गेट पर हुआ
जैन समाज के लिए बहुत ही खास दिन रहा श्री दिगम्बर जैन महासमिति के तत्वावधान में भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण वर्ष के अन्तर्गत
प्रदेश के प्रथम भगवान महावीर द्वार का लोकार्पण अलीगढ़ में खिरनी गेट पर हुआ
गुरुवार 25 जनवरी को अलीगढ़ जैन समाज के लिए बहुत ही खास दिन रहा श्री दिगम्बर जैन महासमिति के तत्वावधान में भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण वर्ष के अन्तर्गत अलीगढ़ में खिरनी गेट पर प्रदेश के प्रथम भगवान महावीर द्वार जोकि माननीय ऋषिपाल सिंह जी सदस्य विधान परिषद की विधायक निधि से बनाया गया। जिसका लोकार्पण बा. ब्र.राकेश भैया के निर्देशन पूर्ण विधि विधान से
सकल जैन समाज की उपस्थिति में मुख्य अतिथि माननीय ठाकुर जयवीर सिंह बरौली विधायक एवं पूर्व मंत्री चौधरी ऋषिपाल सिंह सदस्य विधान परिषद, श्री जगवीर किशोर जैन पूर्व सदस्य विधान परिषद करेंगे माननीया मुक्ता राजा शहर विधायक ,अनिल पराशर कोल विधायक ,महापौर प्रशांत सिंघल ई.राजीव शर्मा महानगर अध्यक्ष भाजपा ने संयुक्त रूप से किया।
तत्पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नीना जैन,पूर्वी जैन,मधु जैन ,सीमा जैन ,नीता जैन ने मंगलाचरण प्रस्तुत एवं अवनी जैन द्वारा। समिति के पदाधिकारीयों द्वारा सभी अतिथियों का तिलक माला,अंगवस्त्र ,प्रतीकचिंह देकर
सम्मानित किया गया।ऋषिपाल सिंह जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपने आप को बहुत ही सौभाग्यशाली व पुण्यशाली मानता हूं की मेरी विधायक निधि का पहलीबार इतने धार्मिक एवं पुण्य के कार्य में सदुपयोग हुआ। मैं जैन समाज को भी धन्यवाद देता हुआ उन्होंने मुझे इस कार्य को करने का दायित्व सौंपा। महापौर प्रशांत सिंघल का निर्वाचित होने पर प्रथमबार जैन समाज ने जोरदार स्वागत किया एवं महापौर जी द्वारा जैन समाज को आश्वासित किया की जल्द ही गांधी पार्क स्थित संगीतकार रवींद्र जैन के पिता पंडित इंद्रमणि जैन स्मारक वाटिका के सौंदरीयकरण का कार्य भी नगर निगम द्वारा पूरा कराया जायेगा एवं जवाहर पार्क के एक गेट का नाम रवींद्र जैन के नाम पर रख़वाने का पूरा प्रयास करेंगे। समिति द्वारा इस मौके पर शहर के सभी जैन मंदिरों के कर्मचारियों को कंवल वितरित किया गए। प्रांतीय महामंत्री राजीव जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं विश्वास दिलाया जैन समाज के लिए पूर्णनिष्ठा, कर्मठता के साथ आगे भी कार्य कराते रहेंगे।कार्यक्रम का संचालन अंशुल जैन ने किया।
इस मौके पर अनिल जैन प्रांतिय अध्यक्ष मुरादाबाद द्वारा सभी को मिष्ठान के पैकेट वितरित किए गए। इस मौके पर महामंत्री राजीव जैन ,संयोजक मुनेश जैन, मीडिया प्रभारी मयंक जैन नीरज जैन ,सुनील जैन ,हेमंत जैन ,मुकेश जैन ,प्रद्युम्न कुमार जैन,नरेंद्र कुमार जैन,विजय कुमार जैन,कपूर चंद्र जैन,सजीव जैन,अशोक जैन,अजय कुमार जैन ,कैलाश चंद्र जैन, प्रशांत जैन ,कुणाल जैन ,सुरजीत जैन उपस्थित रहे।