शेयर बाजार की शुरुआत आज हल्की तेजी के साथ हुई है. बाजार में ताकत नहीं दिख पा रही है
बैंक शेयरों में एचडीएफसी बैंक की गिरावट के चलते गिरावट आई है और ये 48,000 का लेवल छू नहीं पाया
शेयर बाजार की शुरुआत आज हल्की तेजी के साथ हुई है. बाजार में ताकत नहीं दिख पा रही है लेकिन सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के हरे निशान में खुलने में कामयाब रहे हैं. बैंक शेयरों में एचडीएफसी बैंक की गिरावट के चलते गिरावट आई है और ये 48,000 का लेवल छू नहीं पाया है. मेटल और आईटी सेक्टर में बढ़त दर्ज की जा रही है.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
बीएसई सेंसेक्स में 95.62 अंक या 0.13 फीसदी की तेजी के बाद 73,200 पर ओपनिंग देखी गई है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 37.75 अंक या 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 22,255 के लेवल पर ओपन हुआ है.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में बढ़त देखी जा रही है और 10 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में एनटीपीसी 1.66 फीसदी ऊपर है और टाटा स्टील 1.18 फीसदी चढ़ा है. भारती एयरटेल, पावरग्रिड, आईटीसी, एसबीआई के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है. सेंसेक्स के टॉप लूजर्स में जेएसडब्ल्यू स्टील सबसे नीचे है. सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति और एशियन पेंट्स के स्टॉक्स में गिरावट देखी जा रही है.
निफ्टी के शेयरों का हाल
निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 स्टॉक में तेजी देखी जा रही है और 14 में गिरावट बनी हुई है. सिप्ला का शेयर तीन फीसदी से ज्यादा चढ़ा है और कोल इंडिया 2.25 फीसदी ऊपर है. अडानी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को और एनटीपीसी के शेयरों में तेजी है.
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन फिर 400 लाख करोड़ रुपये के पार
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 400 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है और ये 400.05 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. इस सूचकांक में आज 3194 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है जबकि 2403 शेयरों में गिरावट है. 691 शेयर गिरावट दिखा रहे हैं और 100 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं. 101 शेयरों में 52 हफ्ते का हाई और 13 शेयरों में 52 हफ्ते का लो लेवल देखा जा रहा है. 162 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है और 51 शेयरों में लोअर सर्किट है.