व्यापार

शेयर बाजार की जबर्दस्त तेजी के साथ ओपनिंग हुई है और आईटी इंडेक्स की 500 अंकों के उछाल

सेंसेक्स 415 अंक चढ़कर 71,770 पर, निफ्टी 21650 के पार खुला

भारतीय शेयर बाजार आज शानदार तेजी के साथ खुला है. कल शाम को बाजार की भारी गिरावट के बाद आज स्टॉक मार्केट की तेजी पर यानी गैपअप ओपनिंग हुई है. शेयर बाजार में ओपनिंग के समय बढ़ने वाले शेयरों की संख्या 2200 शेयरों की रही और गिरने वाले शेयरों की संख्या केवल 200 रही है.

भारतीय शेयर बाजार की जबरदस्त तेजी के साथ ओपनिंग

बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 415.69 अंक या 0.58 फीसदी की उछाल के साथ 71,770 पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 140.60  अंकों या 0.65 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ 21,653 के लेवल पर खुला है.

प्री-ओपन में बाजार की शानदार उछाल

स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 326.72 अंकों के उछाल के साथ 71681 पर कारोबार दिखा रहा था. एनएसई का निफ्टी 142.50 अंक चढ़कर 21655 पर ट्रेड कर रहा था.

कल शेयर बाजार में दिखी थी भारी गिरावट

सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की गिरावट ने सबको चौंका दिया और ये अहम स्तरों से नीचे आ गिरा था. एनएसई का निफ्टी 197.80 अंक या 0.91 फीसदी की गिरावट के बाद 21,513 पर ट्रेड बंद कर पाया था. बीएसई का सेंसेक्स 670.93 अंक या 0.93 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 71,355 के लेवल पर क्लोज हुआ था.

सेंसेक्स और निफ्टी के लगभग सभी शेयर उछाल पर

ओपनिंग के समय सेंसेक्स के 30 में केवल एक शेयर में गिरावट दिखी और वो पावरग्रिड का है. सेंसेक्स के बाकी 29 शेयरों में उछाल बना हुआ है. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में आईटी शेयरों का बोलबाला रहा और टॉप 6 शेयरों में से 5 शेयर आईटी सेक्टर के हैं. सेंसेक्स का टॉप गेनर भी विप्रो ही देखा गया.

निफ्टी की कैसी है तस्वीर

निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में जबर्दस्त तेजी है और केवल 2 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. बायबैक की खबरों के बाद बजाज ऑटो का शेयर 2.81 फीसदी ऊपर है और निफ्टी का टॉप गेनर है. यहां भी विप्रो टॉप गेनर्स में शामिल है और 1.80 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!