माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे पक्ष का संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालयपर दिनांक 10-09-2024 को धरना संपन्न।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे पक्ष के प्रांतीय आह्वान पर संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय

माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे पक्ष का संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर दिनांक 10-09-2024 को धरना संपन्न।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे पक्ष के प्रांतीय आह्वान पर संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय अलीगढ़ पर मंडल अध्यक्ष डॉक्टर प्रभु दयाल अग्रवाल की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया।
सभी प्रदेश, मंडल तथा जनपदीय पदाधिकारी एवं शिक्षक / शिक्षिकाओं ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिला अध्यक्ष रमन प्रकाश जी ने अपने भाषण में धारा 21 तथा धारा 12 जो शिक्षकों की सेवा सुरक्षा पुनः वापसी के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। प्रांतीय मंत्री श्री राजेंद्र कुमार वार्ष्णेय ने संबोधित करते हुए शिक्षा विभाग कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार समाप्त करने की पुरजोर मांग की। मंडलीय मंत्री महेंद्र पाल शास्त्री ने कहा कि अब समय आ गया है कि शिक्षक अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ संघर्ष के लिए तैयार रहें। मीडिया प्रभारी गोपाल शुक्ला ने कहा कि आज युवा शक्ति को भी आगे आकर संघर्ष में प्रतिभाग करने की जरूरत है। मंडलीय धरने में डॉ आर. एस. वार्ष्णेय ,डॉ विष्णु कुशवाहा , श्री सुनील ओझा, हरीश वर्मा,श्रीमती सरिता कुमारी , श्री पंकज जैन,श्रीमती प्रतिभा सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक के प्रतिनिधि उप शिक्षा निदेशक संस्कृत श्री शैलेंद्र यादव को प्रांतीय मंत्री श्री राजेंद्र कुमार वार्ष्णेय ने दिया। धरने का संचालन श्री दिलीप पालीवाल ने किया।