हाथरस

पुलिस अधीक्षक ने जिला प्रशिक्षण इकाई में जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत अपराध गोष्ठी कर पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस अधीक्षक द्वारा 'सैनिक सम्मेलन' का आयोजन कर पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना तथा निस्तारण हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिए गए

आईजीआरएस पोर्टल मे माह अगस्त मे जनपद का प्रथम स्थान आने पर आई0जी0आर0एस का कार्य देख रहे पुलिस अधिकारी/कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गयाहाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा पुलिस लाईन स्थित जिला प्रशिक्षण इकाई में जनपद में शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने/अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ, क्षेत्राधिकारी सादाबाद, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लाईन, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकुमार बाजपेयी,एसपीओ राजकुमार एवं जनपद के समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी आदि मौजूद रहे । इस दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध गोष्ठी में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को उच्चाधिकारीगण द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा जनपद में थानावार कानून, शान्ति व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढीकरण व अपराध नियंत्रण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा गोष्ठी के दौरान मौजूद क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों को बताया गया कि नये कानून के अंतर्गत गैंगस्टर एक्ट की प्रभावी कार्यवाही कैसे की जाए तथा उनके द्वारा इस सम्बन्ध मे उच्चाधिकारीणों द्वारा दिये गये निर्देशो व कानून के सम्बन्ध मे भी जानकारी दी गयी । इस के साथ ही थाना क्षेत्र के विभिन्न प्रकार के माफियाओं तथा खनन, शराब, पशु, वन तथा भू माफियाओं को गैंगस्टर एक्ट व गैंगस्टर एक्ट की परिधि में आने वाले अपराधियो को अभियान चलाकर चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कडी कानूनी कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इसके साथ ही अवगत कराया गया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत 14(1) के अन्तर्गत माफियाओं की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये । पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहार जैसे दुर्गा पुजा,विजयदशमी(दशहरा) आदि को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । उनके द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियो को बताया कि सभी अपने-अपने क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों,धर्मगुरुओ के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कर ले व त्योहारों के दौरान डीजे आदि ध्वनि विस्तार यंत्र निर्धारित ध्वनि सीमा तक ही बजाए जाने हेतु बताये। इसके साथ ही सभी अपने क्षेत्र के आयोजकों से वार्ता कर मूर्तिया स्थापित करने की जगह देख ले तथा वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु आयोजको को बताये । दुर्गा पुजा त्यौहार के दौरान परंपरागत तरीके से ही जुलूस निकाले जाए तथा कोई भी जुलूस बिना अनुमति के न निकाला जाए तथा निकलने वाले जुलूस एवं उनके रूट का स्वंय निरीक्षण करे ।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा गोष्ठी के दौरान मौजूद थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि समस्त थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र के लुटेरे/गौकशी/गौ तस्करी करने वाले अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का शतप्रतिशत सत्यापन करना/कराना सुनिश्चित करें तथा इनके विरूद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करायें । तथा सभी थाना प्रभारी अपने – अपने अधीन नियुक्त आरक्षियों का सही तरह से बीट आवंटन करें एवं बीट पुलिस अधिकारियों को अपने बीट मे भ्रमण करने व बीट क्षेत्र मे होने वाली घटनाओं व विवादो की बीट सूचना अंकित कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । तथा बताया गया कि प्रत्येक बीट अधिकारी अपनी बीट बुक तैयार कर ले एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण प्रतिदिन 02-02 आरक्षियों की बीट बुट चैक करना सुनिश्चित करें। थानों पर अधिक समय से लंबित विवेचनाऐं के बारे में जानकारी की गई तथा थानों पर अनावश्यक रूप से समय से लम्बित विवेचनाओं के अतिशीघ्र निस्तारण के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा अनावरण हेतु शेष अभियोगों के अनावरण करने एवं महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट, ईसी एक्ट, एससी एसटी एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के मुकदमों के निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए अधिक से अधिक विवेचनाओं के विधिक निस्तारण एवं लम्बित अभियोगों में गिरफ्तारी हेतु शेष वांछित अभियुक्तों, फरार एवं पुरूष्कार घोषित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के सम्बन्ध सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को निर्दिष्ट किया गया । तत्पश्चात महोदय द्वारा चोरी, नकबजनी व वाहन चोरी की घटनाओं को प्रभावी रोकथाम करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया । जनपद मे घटित चोरी, नकबजनी व वाहन चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया । जो अपराधी उक्त घटनाओं मे पूर्व मे जेल जा चुके है उन अपराधियों का सत्यापन करने व गैंग पंजीकरण की कार्यवाही करने हेतु निर्दशित किया गया ।
आई0जी0आर0एस0 पोर्टल, थानों/कार्यालयों पर लंबित प्रार्थना पत्र/शिकायतों की समीक्षा की गयी एवं समस्त प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्दिष्ट किया गया । महोदय द्वारा सभा क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों को प्रत्येक कार्यदिवस में 10 से 12 बजे तक थाना/कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई के निर्देश दिए गये है। जिस थाने का थाना प्रभारी कार्यसरकार/अवकाश से बाहर है उस थाने में जनसुनवाई निरीक्षक अपराध अथवा द्वितीय अधिकारी द्वारा की जायेगी तथा जनता से व्यवहार अच्छा रखा जाए ।तत्पश्चात महोदय द्वारा सम्सत थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि थानों पर मौजूद समस्त महिला बीट आरक्षी प्रतिदिन अपने-अपने बीट क्षेत्र मे जाकर बीट क्षेत्र मे आने वाले गाँवों मे महिलाओं से संवाद स्थापित कर घरेलू हिंसा/प्रेम प्रसंग/अवैध सम्बन्ध के बारे में जानकारी दें तथा उनकी समस्याओं को सुनेंगी व उनकी समस्याओं का विधिपूर्ण निराकरण कराएंगी । समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की चैकिंग करने व अपराधियो की हिस्ट्रीशीट खुलवाने हेतु निर्देशित किया गया । तथा सभी बीट पुलिस अधिकारियों को अपने बीट मे भ्रमण करने व बीट क्षेत्र मे होने वाली घटनाओं व विवादो की बीट सूचना अंकित कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामि त्यौहार दशहरा व दिपावली के दृष्टिगत सभी क्षेत्राधिकारीगणों व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में कही भी अवैध पटाखा फैक्ट्री/अवैध पटाखा भण्डारण न हो, सभी पटाखों की दुकानो का निरीक्षण कर ले व आतिशबाजी लाइसेंस धारकों के लाइसेंस को चेक किया जाए । “ऑपरेशन क्लीन-02” अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक हाथरस महोदय द्वारा बताया कि प्रत्येक थाना स्तर पर लंबित वाहन प्रकरणों की सूची तैयार कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। निस्तारण प्रक्रिया में किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी । यदि कोई वाहन वर्षों से थाने में खड़ा है और उस पर कोई दावा नहीं है, तो उसका निस्तारण निलामी अथवा स्क्रैप प्रक्रिया के माध्यम से किया जाए। थानों में साफ-सफाई एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए मालखानों की नियमित जांच की जाए । महोदय द्वारा बताया गया कि जनपद में कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी थानों पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका ससमय निस्तारण करना सुनिश्चित करें । तथा अपने- अपने क्षेत्रान्तर्गत छोटी से छोटी घटनाओं को गम्भीरता से लें और उसका निराकरण करायें जिससे किसी प्रकार का साम्प्रदायिक विवाद अथवा कोई बडा विवाद उत्पन्न ना हो सके । असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कडी नजर रखी जाये । तथा उनके विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु बताया गया । किसी भी जुलूस अथवा धार्मिक कार्यक्रम की अनुमति मौके पर जाकर निरीक्षण कर तदुपरान्त नियमानुसार दी जाये । समस्त क्षेत्रआधिकारीगण/थाना प्रभारियों व साइबर थाना के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि साइबर अपराधों की शिकायतों पर शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई सुनिश्चित की जाए । समस्त थानो पर मौजूद साइबर हेल्प डेस्क पर साइबर सम्बन्धी शिकायतो को सुना जाए । साइबर थाना पर लंबित विवचनाए विशेष रूप से ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया के दुरुपयोग, डिजिटल भुगतान में धोखाधड़ी जैसे मामलों की विवेचना को समयबद्ध व प्रभावी ढंग से निस्तारित किया जाए । साथ ही उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबरों के प्रचार-प्रसार को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक आमजन इसका लाभ ले सकें। इसके साथ ही एनसीआरपी पोर्टल व 1930 के माध्यम से प्राप्त ऑनलाइन शिकायतो का समय से निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन, आपरेशन दृष्टि, आपरेशन पहचान, आपरेशन त्रिनेत्र आदि अभियानों एवं शासन, मुख्यालय आदि स्तर से चलाये जा रहे पोर्टल सीसीटीएनएस, पब्लिक ग्रीवान्स पोर्टल, यूपी कोप एप, इट्सको पोर्टल, सीईआईआर आदि की समीक्षा कर सभी सम्बन्धितों को आवश्यक कार्यवाहियों को समय से पूर्ण करने हेतु निर्दिष्ट किया गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सैनिक सम्मेलन में उपस्थित एक-एक करके प्रत्येक पुलिसकर्मी की व्यक्तिगत/विभागीय समस्याओं को सुना गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मीटिंग के दौरान उपस्थित समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी को बताया गया कि किसी भी व्यक्ति को अनाधिकृत रूप से थानों/चौकी पर ना बैठाया जाये तथा जनपद में चोरी, लूट व अन्य घटनाओं के प्रभावी रोकथाम हेतु मॉर्निंग पुलिसिंग, दिन व रात्रि में पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से गस्त करने तथा बैंक व लेनदेन वाले स्थानो पर विशेष सतर्कता बरतने, एवं चैकिंग के दौरान एवं अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग प्वाइंट निर्धारित कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग करने तथा समय-समय पर बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने हेतु निर्देशित किया गया ।
इसके पश्चात महोदय द्वारा माह अगस्त में आमजन की समस्याओं हेतु आईजीआरएस में त्वरित व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कर प्रदेश में प्रथम स्थान स्थान प्राप्त होने पर समस्त क्षेत्राधिकारी, आईजीआरएस प्रभारी व थानो/कार्यालयों पर आईजीआरएस का कार्य देख रहे कर्माचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर पूर्ण मनोयोग से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!