हाथरस

पुलिस अधीक्षक ने थाना सहपऊ पर ‘थाना दिवस’ के दौरान फरियादियों की शिकायतों को सुना निस्तारण के दिए निर्देश थाना सहपऊ का भ्रमण किया

थाना सहपऊ पर उपस्थित क्षेत्र गणमान्य सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर जाना हाल तथा जनपद में शान्ति/कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा थाना सहपऊ का भ्रमण एवं थाना दिवस का आयोजन किया गया । इस दौरान उपजिलाधिकारी सादाबाद संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी सादाबाद हिमांशू माथुर, थाना प्रभारी सहपऊ, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें । भ्रमण के दौरान थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मैस, बैरक, थाना परिसर आदि का भ्रमण किया गया तथा सम्बन्धित को समुचित साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा थानों के रजिस्टर का अवलोकन कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए थानों पर आने वाले शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई करते हुए समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया ।

इस दौरान कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया । इस दौरान राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व टीम के सहयोग से मामलों के निस्तारण कराने हेतु सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिए गए ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी सहपऊ को थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ शिष्ट आचरण करने तथा उनकी समस्याओं को शालीनता से सुनकर शीघ्र गुणवत्तापूर्वक विधिक निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया । एवं निस्तारण के उपरान्त फीडबैक भी लेने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान थाना सहपऊ पर उपस्थित सभाषद, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी/व्यापारीगण, ग्राम प्रधान, स्कूल संचालक आदि गणमान्य/सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं/जनपद की कानून व्यवस्था सम्बन्धी जानकारी की गई एवं सभी से जनपद में कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई ।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!