पुलिस अधीक्षक ने साइबर जागरुकता अभियान व 10 प्राथमिकताओं के संबंध में व जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत अपराध गोष्ठी कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
पुलिस अधीक्षक द्वारा 'सैनिक सम्मेलन' का आयोजन कर पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना तथा निस्तारण हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिए

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा पुलिस लाईन स्थित जिला प्रशिक्षण इकाई में पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे साइबर जागरुकता अभियान के सम्बन्ध मे व जनपद में शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने/अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ, क्षेत्राधिकारी सादाबाद , क्षेत्राधिकारी नगर एवं जनपद के समस्त थाना प्रभारी गुगल मीट के माध्यम से गोष्ठी मे जुडे थे ।इस दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध गोष्ठी में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश व उच्चाधिकारीगण द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा जनपद में थानावार कानून, शान्ति व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढीकरण व अपराध नियंत्रण तथा डीजी परिपत्र के संबंध में जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इसके पश्चात उनके द्वारा राजीव कृष्ण, पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे साइबर जागरुकता अभियान के सम्बन्ध मे जानकारी की गयी । तथा इसके साथ ही साइबर अपराधों व साइबर थाने मे लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध मे समीक्षा कर सम्बन्धित को शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही बताया कि मुख्यालय स्तर से चलाये जा रहे साइबर जागरुकता अभियान का क्षेत्र मे व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु सभी थाना प्रभारियों व साइबर थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया । इसके साथ ही सभी कर्मियों को साइट्रेन CYTRAIN के माध्यम से साइबर के संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया । इसके साथ थानों में नियुक्त साइबर सेल टीम को उनके कर्तव्यों के बारे में ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा शपुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश की सभी प्राथमिकताओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्दिशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में लापता हिस्ट्रीशीटर का अभियान चलकर सत्यापन कराने हेतु निर्देशित किया गया । सभी थाना प्रभारी अपने – अपने अधीन नियुक्त आरक्षियों का सही तरह से बीट आवंटन करें एवं बीट पुलिस अधिकारियों को अपने बीट मे भ्रमण करने व बीट क्षेत्र मे होने वाली घटनाओं व विवादो की बीट सूचना अंकित कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । तथा बताया गया कि प्रत्येक बीट अधिकारी अपनी बीट बुक तैयार कर ले एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण प्रतिदिन 02-02 आरक्षियों की बीट बुट चैक करना सुनिश्चित करें।बथानों पर अधिक समय से लंबित विवेचनाऐं के बारे में जानकारी की गई तथा थानों पर अनावश्यक रूप से समय से लम्बित विवेचनाओं के अतिशीघ्र निस्तारण के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया । अनावरण हेतु शेष अभियोगों के अनावरण करने एवं महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट, ईसी एक्ट, एससी एसटी एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के मुकदमों के निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए अधिक से अधिक विवेचनाओं के विधिक निस्तारण एवं लम्बित अभियोगों में गिरफ्तारी हेतु शेष वांछित अभियुक्तों, फरार एवं पुरूष्कार घोषित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के सम्बन्ध सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को निर्दिष्ट किया गया । चोरी, नकबजनी व वाहन चोरी की घटनाओं को प्रभावी रोकथाम करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया । जनपद मे घटित चोरी, नकबजनी व वाहन चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया । जो अपराधी उक्त घटनाओं मे पूर्व मे जेल जा चुके है उन अपराधियों का सत्यापन करने व गैंग पंजीकरण की कार्यवाही करने हेतु निर्दशित किया गया । थाना क्षेत्र के विभिन्न प्रकार के माफियाओं तथा खनन, शराब, पशु, वन तथा भू माफियाओं को गैंगस्टर एक्ट व गैंगस्टर एक्ट की परिधि में आने वाले अपराधियो को अभियान चलाकर चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कडी कानूनी कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इसके साथ ही अवगत कराया गया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत 14(1) के अन्तर्गत माफियाओं की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ।आई0जी0आर0एस0 पोर्टल, थानों/कार्यालयों पर लंबित प्रार्थना पत्र/शिकायतों की समीक्षा की गयी एवं समस्त प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्दिष्ट किया गया तथा आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को स्पेशल क्लोज करने हेतु बताया गया ।बताया गया कि जनपद में कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी थानों पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका ससमय निस्तारण करना सुनिश्चित करें । तथा अपने- अपने क्षेत्रान्तर्गत छोटी से छोटी घटनाओं को गम्भीरता से लें और उसका निराकरण करायें जिससे किसी प्रकार का साम्प्रदायिक विवाद अथवा कोई बडा विवाद उत्पन्न ना हो सके । असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कडी नजर रखी जाये । तथा उनके विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु बताया गया । किसी भी जुलूस अथवा धार्मिक कार्यक्रम की अनुमति मौके पर जाकर निरीक्षण कर तदुपरान्त नियमानुसार दी जाये । पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति/शक्ति दीदी, ऑपरेशन कन्विक्शन, आपरेशन दृष्टि, आपरेशन पहचान, आपरेशन त्रिनेत्र आदि अभियानों एवं शासन, मुख्यालय आदि स्तर से चलाये जा रहे पोर्टल सीसीटीएनएस, पब्लिक ग्रीवान्स पोर्टल, यूपी कोप एप, इट्सको पोर्टल, सीईआईआर आदि की समीक्षा कर सभी सम्बन्धितों को आवश्यक कार्यवाहियों को समय से पूर्ण करने हेतु निर्दिष्ट किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा सैनिक सम्मेलन में उपस्थित एक-एक करके प्रत्येक पुलिसकर्मी की व्यक्तिगत/विभागीय समस्याओं को सुना गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा मीटिंग के दौरान उपस्थित समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी को बताया गया कि किसी भी व्यक्ति को अनाधिकृत रूप से थानों/चौकी पर ना बैठाया जाये तथा जनपद में चोरी, लूट व अन्य घटनाओं के प्रभावी रोकथाम हेतु मॉर्निंग पुलिसिंग, दिन व रात्रि में पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से गस्त करने तथा बैंक व लेनदेन वाले स्थानो पर विशेष सतर्कता बरतने, एवं चैकिंग के दौरान एवं अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग प्वाइंट निर्धारित कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग करने तथा समय-समय पर बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने हेतु निर्देशित किया गया ।
हाथरस से मनोज शर्मा की रिपोर्ट