पत्रकारों की सुरक्षा व सहयोग को लेकर यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने पुलिस अधीक्षक को सोपा ज्ञापन
ज्ञापन की विभिन्न मांगों के लेकर पुलिस अघीक्षक ने पुरा करने का दिया अश्वासन

हाथरस। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में जनपद के पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पत्रकारों की सुरक्षा, सूचना के निर्बाध संकलन तथा प्रशासनिक सहयोग की मांग की गई। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि विगत समय में समाचार कवरेज के दौरान कई पत्रकारों को असहयोग और अभद्रता का सामना करना पड़ा है। ऐसे में पत्रकारों की कार्य स्वतंत्रता व गरिमा की रक्षा आवश्यक है। एसोसिएशन ने मांग की कि पत्रकारों को प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी समय से दी जाए, ताकि जनहित में समाचारों का निष्पक्ष प्रसारण हो सके। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि जनपद स्तर पर एक पत्रकार समन्वय अधिकारी नामित किया जाए, जो पत्रकारों की शिकायतों और समस्याओं का त्वरित समाधान कर सके। इसके अलावा आपातकालीन स्थितियों, दुर्घटनाओं या प्रशासनिक कार्रवाइयों के दौरान प्रेस आईडी धारक पत्रकारों को प्राथमिकता से कवरेज की अनुमति देने की भी मांग की गई। संजय शर्मा ने कहा कि पत्रकार और पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल से न केवल सूचना संप्रेषण बेहतर होगा, बल्कि जनपद की कानून -व्यवस्था एवं सामाजिक समरसता को भी बल मिलेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार व उपजा के प्रदेश संगठन मंत्री नीरज चक्रपाणि, शम्मी गौतम,महादेव अटल, विष्णु नागर ,राज कुमार वार्ष्णेय, मयंक वशिष्ठ ,दिनेश कुशवाह ,दीनदयाल सारस्वत ,सुमित शर्मा, आरिफ खान ,सुमित कुशवाह ,संतोष त्रिवेदी ,नरेश सागर ,विष्णु सारस्वत, आदिल खान, सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।