आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें भिडे़ंगी. दोनों टीमों का आमना-सामना जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा
मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें भिडे़ंगी. दोनों टीमों का आमना-सामना जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स लगातार दूसरी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. जबकि दिल्ली कैपिटल्स को सीजन की पहली जीत का इंतजार है. राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराया था. ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स पंजाब किंग्स के खिलाफ हार गई थी.
आज जयपुर में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला जयपुर में खेला जाएगा. लेकिन आज जयपुर में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? क्या राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले में बारिश विलेन बनेगी? बहरहाल, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज जयपुर में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तापमान के आसपास रहेगा. लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं. इसके अलावा आद्रता 31 फीसदी के आसपास रहने की संभावना है. वहीं, इस मैच के दौरान थोड़ी ठंड महसूस हो सकती है.राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स में किसका पलड़ा है भारी? अब तक आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स का 27 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स को 13 बार जीत मिली है. जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 14 बार बाजी मारी है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 207 रन है, न्यूनतम स्कोर 60 रन है. जबकि राजस्थान रॉयल्स का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 222 रन है, न्यूनतम स्कोर 115 रन है. अब तक राजस्थान रॉयल्स 1 बार आईपीएल टाइटल अपने नाम कर चुकी है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को पहली ट्रॉफी का इंतजार है.