अलीगढ़

इनर व्हील क्लब आफ अलीगढ़ पहल द्वारा आयोजित तीज महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ

शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात रंग-बिरंगे लोकगीतों एवं मेंबर्स के द्वारा किए गए नृत्यों ने सबका मन मोह लिया

इनर व्हील क्लब आफ अलीगढ़ पहल द्वारा आयोजित तीज महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ ।यह कार्यक्रम हमारी परंपराओं ,नारी शक्ति और सांस्कृतिक समृद्धि का अद्भुत संगम रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात रंग-बिरंगे लोकगीतों एवं मेंबर्स के द्वारा किए गए नृत्यों ने सबका मन मोह लिया। महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में सज धज कर सावन के इस उत्सव को खास बना दिया।
पारंपरिक वेशभूषा में तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें तीज क्वीन का खि
ताब शालू अग्रवाल को मिला
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीईएसओ ज्योति मित्तल जी, अध्यक्ष दीपाली अग्रवाल , सचिव रीता वार्ष्णेय, नीता वाष्णे॔थ, मनीषा गुप्ता,आरती गुप्ता , तनुजा गुप्ता ,साधना वार्ष्णेय ,पूनम गुप्ता डॉली वार्ष्णेय, मधु गुप्ता , अनीता, अन्जू, बीनू अग्रवाल, नीरा ,शिखा गुप्ता ,न विता,ममता गुप्ता, मीनाक्षी ,नीरू गुप्ता स्मिता, कृति , रिचा जिंदल, पायल शर्मा, अलका गुप्ता ,शालू अग्रवाल ,योगिता गर्ग, रितु ,सपना ,निकिता, मीनू गुप्ता ,गीता, सीमा आदि की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल मनोरंजन ही नहीं,बल्कि महिलाओं के सशक्तिकरण,आपसी सहयोग और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना भी रहा।
इस कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर्स श्रीमती पूनम शर्मा ,श्रीमती मीनाक्षी मित्तल एवं श्रीमती रंजना अग्रवाल रहे,, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों , सखियों और मीडिया का आभार प्रकट किया जिन्होंने इस आयोजन को सफल और यादगार बनाया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!