कासगंज

महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे अमांपुर के श्रद्धालुओं की थार कार कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर फतेहपुर के नऊवा गांव के समीप सड़क किनारे  खड़े ट्रक में जा घुसी

घायलों को फतेहपुर पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है

प्रयागराज अमांपुर कस्बे के बारहद्वारी गुड़मंडी निवासी 22 वर्षीय अमन गुप्ता पुत्र अवशेष गुप्ता, मैनपुरी निवासी 25 वर्षीय कार चालक राहुल यादव पुत्र कुंवर पाल के अलावा अनमोल गुप्ता पुत्र अरविंद गुप्ता, काव्या गुप्ता पुत्र राजीव गुप्ता निवासी गुडमंडी चिराग गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता निवासी मैनपुरी थार कार में सवार होकर गए हुए थे।महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे अमांपुर के श्रद्धालुओं की थार कार कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर फतेहपुर के नऊवा गांव के समीप सड़क किनारे  खड़े ट्रक में जा घुसी। कार में सवार दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घटना की खबर मिलते ही अमांपुर कस्बे में कोहराम मचा हुआ है। वह रविवार की सुबह लौट कर आ रहे थे, तभी उनकी कार सदर कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर सेंट मैरी स्कूल और डिग्री कॉलेज के पास सड़क किनारे खडे ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार अमन गुप्ता और चालक राहुल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। अनमोल, काव्या और चिराग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को फतेहपुर पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मृतकों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर घटना की जानकारी अमांपुर कस्बे में मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन घटना स्थल की ओर रवाना हो गए।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!