नगर निगम की तीसरी नज़र रहेगी त्योहारों की व्यवस्थाओं पर – इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर करेगा 24×7 मॉनिटरिंग
त्योहारों की दृष्टिगत इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर 24/7 रहेगा कार्यशील- नगर आयुक्त ने रेंडम किया निरीक्षण

नगर आयुक्त की हिदायत-समय से कॉल सेंटर में नहीं आना व नागरिकों की कॉल नहीं सुनना पड़ेगा भारीआगामी 16 सितंबर से आरंभ हो रहे श्रीरामलीला महोत्सव, नवरात्र और दशहरा पर्व को देखते हुए नगर निगम ने स्वच्छता व सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। नगर निगम सेवाभवन स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) इन तैयारियों की निगरानी 24 घंटे करेगा। इसके माध्यम से शोभायात्राओं के मार्ग धार्मिक स्थलों के आसपास की साफ सफ़ाई, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहन और रात्रिकालीन सफाई पर विशेष नजर रखी जाएगी।गुरुवार दोपहर नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने अचानक आईसीसीसी का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां तैनात कॉल अटेंडेंट्स, सुरक्षा कर्मियों और एफकॉन कंपनी की तकनीकी टीम से बातचीत कर उनके कार्यों की जानकारी ली और उन्हें सतर्कता एवं संवेदनशीलता से दायित्व निभाने की हिदायत दी। नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कॉल सेंटर में तैनात कर्मचारी समय पर ड्यूटी पर उपस्थित हों और नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए तत्काल कार्रवाई करें अन्यथा लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।नगर आयुक्त ने आईटीएमएस, स्मार्ट सर्विलांस सिस्टम, हाई-टेक कैमरे और स्मार्ट वीडियो मैसेजिंग बोर्ड की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते कहा कि यह तकनीकी सुविधाएं न केवल यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करेंगी बल्कि त्योहारों के दौरान स्वच्छता की निगरानी भी प्रभावी ढंग से कर सकेंगी।



