18 मार्च के दिन बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी होने के टाइम और तारीख की घोषणा की जा सकती है
बिहार बोर्ड 12वीं के पेपर दिए हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बारे में जानकारी पा सकते हैं.
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के परिणाम जल्द ही घोषित किए जा सकते हैं. इस बाबत बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने तैयारियां कर ली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज यानी 18 मार्च के दिन बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी होने के टाइम और तारीख की घोषणा की जा सकती है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल बिहार बोर्ड 12वीं के पेपर दिए हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बारे में जानकारी पा सकते हैं.बिहार बोर्ड रिजल्ट रिलीज की तारीख और समय बता देगा तो क्लियर हो जाएगा कि रिजल्ट कब रिलीज होगा. इस संबंध में अगर पिछले सालों के आंकड़े देखें कि किस साल रिजल्ट किस समय रिलीज हुआ तो एक अंदाजा लग सकता है कि इस साल भी परिणाम इसी के करीब आ सकते हैं. नीचे हम पिछले कुछ सालों के रिजल्ट रिलीज की तारीख और समय दोनों का डिटेल दे रहे हैं.
पिछले सालों के आंकड़े
- साल 2023 में नतीजे दोपहर में 2 बजे जारी हुए.
- साल 2022 में नतीजे दोपहर में 3.30 बजे जारी हुए.
- साल 2021 में नतीजे दोपहर में 3 बजे जारी हुए.
- साल 2020 में नतीजे शाम 7 बजे जारी हुए.
- साल 2019 में नतीजे दोपहर में 3.15 बजे जारी हुए.
इस प्रकार ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि रिजल्ट इस बार भी दोपहर में 2 से 3 बजे के आसपास जारी हो सकता है. अपडेट के लिए इस पेज से जुड़े रहें.
क्या थी रिजल्ट रिलीज की तारीख
- साल – 2023 – 21 मार्च
- साल – 2022 – 16 मार्च
- साल – 2021 – 26 मार्च
- साल – 2020 – 24 मार्च
- साल- 2019 – 30 मार्च.
कैसे रहे थे पिछले साल के नतीजे
पिछले साल बिहार बोर्ड इंटर का ओवरऑल पास प्रतिशत 83.70 परसेंट रहा. अगर स्ट्रीम के हिसाब से बात करें तो कॉमर्स में कुल 93.95 परसेंट बच्चे पास हुए. साइंस में 83.93 परसेंट और आर्ट्स में कुल 82.74 बच्चों ने परीक्षा क्लियर की थी. देखते हैं इस बार रिजल्ट कैसा रहता है.