हाथरस
परिवहन विभाग चेकिंग के दौरान पकड़े जाने वाले वाहनों को खड़ा करने के लिए डंपिंग यार्ड बनाने की तैयारी कर रहा
दो एकड़ जमीन की आवश्यकता है। विभाग की ओर से जमीन के चयन की तैयारी तेज कर दी गई
परिवहन विभाग चेकिंग के दौरान पकड़े जाने वाले वाहनों को खड़ा करने के लिए डंपिंग यार्ड बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए विभाग को करीब दो एकड़ जमीन की आवश्यकता है। विभाग की ओर से जमीन के चयन की तैयारी तेज कर दी गई है।
एआरटीओ प्रवर्तन की ओर से चेकिंग के दौरान यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहनों को जब्त किया जाता है। इन वाहनों को एआरटीओ द्वारा संबंधित थाने के सुपुर्द कर दिया जाता है, लेकिन अब विभाग की ओर से खुद की जगह की तलाश शुरू कर दी गई है। एआरटीओ को इसके लिए सड़क से लगी जगह की तलाश है, ताकि बड़े वाहनों को भी यहां खड़ा किया जा सके। एआरटीओ नीतू सिंह ने बताया कि फिलहाल सड़क से काफी अंदर की कुछ जगह सामने आईं हैं, लेकिन कोशिश की जा रही है कि सड़क से सटी जगह पर ही डंपिंग यार्ड तैयार किया जाएगा।