द वायरल फीवर (TVF) अपनी लोकप्रिय वेब सीरीज के अगले सीजन की वापसी के साथ धूम मचा रहा है
ओटीटी पर सिर्फ टीवीएफ ही टीवीएफ छाया हुआ है. पंचायत सीजन 3, ‘गुल्लक 4’ और आने वाली ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3 के बाद इस बार अमेजन मिनी टीवी पर सिक्सर सीजन 2 की वापसी हो रही है
द वायरल फीवर (TVF) अपनी लोकप्रिय वेब सीरीज के अगले सीजन की वापसी के साथ धूम मचा रहा है. इस वक्त ओटीटी पर सिर्फ टीवीएफ ही टीवीएफ छाया हुआ है. पंचायत सीजन 3, ‘गुल्लक 4’ और आने वाली ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3 के बाद इस बार अमेजन मिनी टीवी पर सिक्सर सीजन 2 की वापसी हो रही है.सिक्सर के पहले सीजन को कई लोगों ने पसंद किया था, इसके अलावा क्रिटिक्स और फैंस दोनों ने ही इसे पॉजिटिव रिव्यू दिए थे. अब दो साल बाद सिक्सर की टीम अपने दूसरे सीजन के साथ जल्द वापस आ रही है.सिक्सर का निर्देशन दिव्यांशु मल्होत्रा ने किया है. द वायरल फीवर प्रोडक्शन ‘सिक्सर’ सीजन 2 के प्रोड्यूसर अरुणाभ कुमार हैं और इसका प्रीमियर जल्द ही अमेजन मिनी टीवी पर होगा.
एक्साइटेड हुए फैंस अब जैसे ही यह खबर शेयर की गई, वैसे ही फैंस का उत्साह चरम सीमा पर पहुंच गया. फैंस ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स करने शुरू कर दिए और मेकर्स से एक के बाद सवाल पूछे. एक यूजर ने कहा, ‘इसके दूसरे पार्ट का कब से इंतजार कर रहा हूं’. वहीं एक और शख्स ने कहा, ‘इंतजार में हूं’. कई यूजर्स ने सीरीज की रिलीज डेट के बारे में भी सवाल किए.सिक्सर सीजन 2 की शूटिंग शुरू हो गई है और जल्द ही यह अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज होगी. सिक्सर के पिछले सीजन में क्रिकेटरों और क्रिकेट लवर्स के एक ग्रुप को दिखाया गया था, जो निजी परेशानियों को पार करते हुए एक साथ आए और स्थानीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने के लिए एक दूसरे की मदद की थी.सीरीज के स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें शिवांकित सिंह परिहार, गौरव सिंह, करिश्मा सिंह, बृज भूषण शुक्ला, बद्री चव्हाण और आनंदेश्वर द्विवेदी सहित अन्य अपनी पुरानी भूमिकाओं में फिर से वापास आने जा रहे हैं.