शिक्षा
मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं और 8वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. लगभग 24 लाख स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा परिणाम घोषित
स्टूडेंट्स जिन्होंने इस साल की एमपी बोर्ड की पांचवीं और आठवीं की परीक्षा दी

मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं और 8वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. लगभग 24 लाख स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. वे वे कुछ देर बाद बोर्ड की वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट लिंक अभी से कुछ देर बाद और 12.30 बजे के आसपास एक्टिव किया जाएगा. रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किए गए 5वीं और 8वीं के बाद और 10वीं और 12वीं के नतीजों की बारी है. ऐसा अनुमान है कि ये रिजल्ट भी इसी हफ्ते रिलीज किया जा सकता है. अच्छा होगा अगर ताजा सूचनाओं के लिए वेबसाइट से जुड़े रहें. नीचे कुछ वेबसाइट्स का पता दिया जा रहा है जहां से अपडेट पता किया जा सकता है.
इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
- एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं के नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rskmp.in पर. इसके लिए और भी कई वेबसाइट्स हैं जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है.
- यहां होमपेज पर आपको MP Board Class 5 Result 2024 Link और MP Board Class 8 Result 2024 Link नाम के दो लिंक दिखेंगे.
- आपको जिस क्लास का रिजल्ट देखना है, उस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही फिर एक नया लॉगिन पेज खुलेगा. इस पेज पर अपने डिटेल जैसे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ वगैरह डालना होगा.
- डिटेल डालकर सबमिट कर दें. इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- इस काम के लिए ये वेबसाइट भी इस्तेमाल की जा सकती हैं – mp.gov.in, mpresults.nic.in, mpbse.nic.in.
- रिजल्ट लिंक कुछ देर में एक्टिव होगा, उसके बाद ही आप नतीजे देखने का ये पूरा प्रोसेस कर पाएंगे.