देश की राजधानी दिल्ली में मौसम (Delhi Weather) में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है.
भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में आज तेज हवाएं चलेंगी. तापमान में बढ़ोतरी की आशंका है.
देश की राजधानी दिल्ली में मौसम (Delhi Weather) में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. कभी बादल तो कभी तेज धूप ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में आज तेज हवाएं चलेंगी. तापमान (Temperature) में बढ़ोतरी की आशंका है. मौसम विज्ञानियों ने लोगों से सतर्कता बरतने की सलाह दी है.भारत मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिन के समय तेज सतही हवाएं चलेंगी. हवा की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. आज दिन के समय आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सोमवार को मौसम साफ रहेगा. उसके बाद 12 अप्रैल तक दिन के समय बादल छाए रहेंगे. इस बीच तापमान में बढ़ोतरी की आशंका है.
तापमान में बढ़ोतरी की संभावनाआईएमडी के मुताबिक रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 रहने की संभावना है, जो मौसम के लिहाज से सामान्य है, लेकिन शनिवार की तुलना में रविवार को तापमान ज्यादा रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापामन 19 रहने का अनुमान है, जो मौसम के हिसाब से एक डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिहाज से सामान्य है. न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिहाज से सामान्य है. शनिवार को आर्द्रता 46 फीसदी और 28 फीसदी रही. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक छह अप्रैल को दिन के समय तेज सतही हवाएं चली.
प्रदूषण से राहतकेंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सुबह 9 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 166 रीडिंग के साथ मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया. शून्य और 50 के बीच एक AQI को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है.