क्राइम

तिहरे हत्याकांड के आरोपी अमृतपाल सिंह की पत्नी डेढ़ साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी।

उसका भाई विदेश में रहता है। पुलिस के अनुसार, अमृतपाल ने मानसिक तनाव में ही उसने अपनी मां, भाभी और भतीजे को मार डाला।

तिहरे हत्याकांड के आरोपी अमृतपाल सिंह की पत्नी डेढ़ साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी। उसका भाई विदेश में रहता है। पुलिस के अनुसार, अमृतपाल ने मानसिक तनाव में ही उसने अपनी मां, भाभी और भतीजे को मार डाला। अमृतसर के देहात क्षेत्र के गांव झंडेर में बुधवार रात एक व्यक्ति ने दातर से हमला कर अपनी मां, भाभी और भतीजे की हत्या कर दी। पत्नी के दो बेटियों के साथ छोड़ जाने के बाद से आरोपी अमृतपाल सिंह लगातार परेशानी की हालत में था। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया लेकिन बाद में उसने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दविंदर सिंह मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिए। जानकारी के मुताबिक झंडेर निवासी अमृतपाल सिंह एयरपोर्ट पर माल ढुलाई का काम करता था, लेकिन आजकल खाली था। करीब डेढ़ साल पहले उसकी पत्नी शरमजीत कौर अपनी तीन साल और दस साल की बेटियों के साथ उसे छोड़ कर चली गई थी। पत्नी और बेटियों के जाने के बाद से वह मानसिक तनाव में रहने लगा।

बुधवार रात उसने अपनी मां मनरीत कौर, भाभी अवरीत कौर और भतीजे समरथ सिंह पर दातर से वार किया और उन्हें मारकर फरार हो गया। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद ही थाने में पहुंच गया और सरेंडर कर दिया। एसपी हरिंदर सिंह गिल ने आरोपी के सरेंडर किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि अमृतपाल को लगता था कि उसे कोई अच्छा नहीं समझता। मानसिक परेशानी में ही उसने अपनी मां, भाभी और भतीजे की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपी का बड़ा भाई विदेश में रहता है और उसे वारदात के बारे में जानकारी दे दी गई है। झंडेर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दविंदर सिंह ने बताया कि घर में अमृतपाल अपनी मां, भाभी और भतीजे के साथ ही रहता था। हत्या का केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच की जा रही है।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!