कासगंज : सहावर क्षेत्र के चमन ईंट भट्ठे पर कार्य कर रहे बिहार के मजदूर से साथियों ने शराब पीकर मारपीट कर दी
फावड़े के प्रहार से मजदूर की मौत

कासगंज : सहावर क्षेत्र के चमन ईंट भट्ठे पर कार्य कर रहे बिहार के मजदूर से साथियों ने शराब पीकर मारपीट कर दी। फावड़े के प्रहार से मजदूर की मौत हो गई। पत्नी की तहरीर पर दोनों नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पडोसी गांव बरमट्टा के निवासी भी काम करते हैं। शुक्रवार की रात विजय और जितेंद्र शराब पीकर झोपड़ी में आ गए और चूरामन से झगड़ने लगे।विरोध किया तो दोनों ने लाठी-डंडे से मारपीट की और झोपड़ी में रखे फावड़े से उसके सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे चूरामन खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए। सूचना पर सहावर थाना इंस्पेक्टर प्रवेश राणा पहुंच गए। उन्होंने मजदूरो और भट्ठा मालिक से जानकारी की और चूरामन को घायल अवस्था में सहावर सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने चूरामन को मृत घोषित कर दिया।इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया कि मृतका की पत्नी की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।