विदेश

पाकिस्तान और ईरान के हालिया तनावपूर्ण संबंधों के बीच दुनिया को एक और जंग

पाकिस्तान इसके लिए कितना तैयार है?

ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड ने मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के पंजगुर इलाके में ड्रोन और मिसाइल हमले किए. पाकिस्तान का आरोप है कि इस हमले में दो बच्चे और तीन महिलाओं की मौत हो गई हैं. पाकिस्तान ने भी जवाब देने के अधिकार का हवाला देते ईरान में हवाई हमला कर दिया. लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव की उठती लपटों ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है. ईरान ने दावा किया है कि उसने मंगलवार को जैश अल-अदल के ठिकानों पर हमले किए थे. जैश अल अदल ने भी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ईरान ने संगठन के कुछ सदस्यों के घरों पर हमला किया. हमले की वजह से दो सदस्यों का घर तबाह हो गया और उनके परिजनों की मौत हो गई. उनके परिवार के सदस्यों की मौत हुई और वो घायल भी हुए हैं.पाकिस्तान और ईरान की सीमाएं आपस में लगती हैं. अतीत में दोनों देशों के बीच में तनाव के ऐसे हालात अब तक नहीं आए हैं. लेकिन ईरान के पास पांच ऐसे हथियार हैं जिसमें पाकिस्तान की चिंता बढ़ा दी है. इसमें सैय्यद बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, अबू महदी क्रूज मिसाइल, फतह1 हाइपरसोनिक मिसाइल, मोहजेर-10 ड्रोन, सेवोम खोरदाद वायु रक्षा प्रणाली शामिल हैं.अबू महदी क्रूज मिसाइल के नाम इराकी मिलिशिया नेता अबू महदी अल-मुहांडिस के नाम पर रखा गया है. यह मिसाइल 900 किमी प्रति घंटे की सबसोनिक स्पीड से उड़ान भरता है. इसका कुल वजन 1650 किलोग्राम है. सेवोम खोरदाद वायु रक्षा प्रणाली को ईरान ने 2019 में सार्वजनिक किया था. ईरान ने इसे खुद बनाया है. ये एक एयर डिफेंस सिस्टम है. ये खूबी है कि ये 350 किलोमीटर की दूरी से एक साथ 100 टारगेट को लॉक कर सकता है. एक समय में चार टारगेट को निशाना बना सकता है.

पाकिस्तान को दहशत में डालने वाला जंगी हथियार  मोहजेर-10 ड्रोन को जंग के लिहाज से तैयार किया गया है. इसकी रेंज 2000 किलोमीटर तक है. ये हवा में सात किलोमीटर तक लगातार 24 घंटे उड़ सकता है. यह ड्रोन पल भर में पाकिस्तान में घुसकर तबाही मचा सकता है. सैय्यद बख्तरबंद लड़ाकू वाहन एक टैंक की तरह है. इसमें गोलीबारी के लिए मशीन गन से रॉकेट लॉन्चर भी शामिल है. इसकी गति 95 किलोमीटर प्रति घंटा है. पाकिस्तानी सेना के लिए सैय्यद बख्तरबंद लड़ाकू वाहन किसी काल से कम नहीं है.फतह-1 हाइपरसोनिक मिसाइल पाकिस्तान के साथ जंग की स्थिति में सबसे मारक मिसाइल साबित हो सकती है.यह पाकिस्तान की एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा देकर पल भर में गायब हो सकती है. इसकी मारक क्षमता 1400 किलोमीटर तक है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!