टेक्नोलॉजी

दुनिया की टॉप स्मार्टफोन मेकर कंपनी अब एप्पल नहीं बल्कि साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग बन गई

2024 के पहले क्वार्टर यानी जनवरी-मार्च में Apple के शिपमेंट में 10 फीसदी की गिरावट देखी गई

दुनिया की टॉप स्मार्टफोन मेकर कंपनी अब एप्पल नहीं बल्कि साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग बन गई है. दरअसल, रिसर्च फर्म IDC ने डाटा शेयर करते हुए बताया कि 2024 के पहले क्वार्टर यानी जनवरी-मार्च में Apple के शिपमेंट में 10 फीसदी की गिरावट देखी गई है. इस दौरान सैमसंग 20.8 फीसदी मार्केट शेयर के साथ पहले स्थान पर आ गया है और एप्पल 17.3 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है. कैलिफोर्निया की कंपनी एप्पल ने बीते साल दिसंबर में अच्छी परफॉर्मेंस की थी और पहले स्थान पर थी. इसी टाइम पीरियड में सैमसंग कंपनी दूसरे नंबर पर थी, लेकिन अब यह 2024 के पहले क्वार्टर में फर्स्ट नंबर पर आ गया है. तीसरे नंबर की बात करें तो ये चीन की टॉप स्मार्टफोन कंपनी शाओमी है, जिसका शेयर 14.1 फीसदी है.

सैमसंग की ग्रोथ के पीछे क्या है वजह IDC के मुताबिक, Samsung Galaxy S24 की लॉन्चिंग के बाद कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़ी है. इस स्मार्टफोन की पहले तीन हफ्तों की ग्लोबल सेल्स में 8 परसेंट का इजाफा देखने को मिला है, जो कि पिछले साल लॉन्च हुई गैलेक्सी S23 सीरीज की तुलना में है. वहीं साल के पहले क्वार्टर के दौरान कंपनी ने 60 मिलियन से ज्यादा फोन का शिपमेंट किया है. एप्पल की बात करें तो पहले क्वार्टर में Apple की शिपमेंट 50.1 मिलियन iPhones रही है. वहीं बीते साल इस टाइम पीरियड में कंपनी ने 55.4 मिलियन यूनिट्स का शिपमेंट किया था.

चीन में आईफोन की बिक्री में आई गिरावट

एप्पल के मार्केट में आई गिरावट के पीछे की बड़ी वजह चीन को बताया जा रहा है. चीन में एक साल में आईफोन की बिक्री में काफी गिरावट देखने को मिली है. इसके पीछे की वजह यह है कि चीन अपने स्मार्टफोन को प्रमोट कर रहा है. इतना ही नहीं उसने सरकारी अफसरों के आईफोन इस्तेमाल पर भी पाबंदी लगा रखी है. वहीं स्मार्टफोन की सेल में ग्रोथ दर्ज करवाते हुए Xiaomi 14.1 फीसदी के साथ तीसरे पायदान पर है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!