मथुरा

सी एच सी अछनेरा पर स्टाफ नर्स के रूम में हुई चोरी

दिनदहाड़े आवास में चोरी करके चोर ने खुली चुनौती दी है

जननायक सम्राट रिपोर्टर वीरेंद्र सिंह

अछनेरा -थाना अछनेरा मे दिन दहाड़े सी एच सी पर कार्यरत महिला नर्स के रूम मे चोरी हो गई उसे समय महिला अपनी ड्यूटी पर थी पता तब चला जब महिला के पति दिन मे 12 बजे घर पहुंचे तो उन्होंने देखा बाहर से रूम की कुंडी कटी हुई है तो उनके होश उड़ गए ¡ अंदर जाकर देखा तू अलमारी खुली हुई थी और चारों तरफ कपड़े बिखरे हुए थे और वही खुला हुआ पर्स भी पड़ा था चोर ने चोरी करने के लिए घर का सारा सामान इधर-उधर कर दिया था जब पति ने यह देखा तो उसने अपनी पत्नी को फोन करके इसके बारे में जानकारी दी जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया उनके पर्स में 10 से ₹15000 के बीच में रुपए थे जो गायब थे
इसके बाद थाने मे तहरीर दे दी गई है पुलिस इसके बाद आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है

 

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!