व्यापार

रेलवे के स्टॉक्स में पिछले एक हफ्ते में तूफानी तेजी देखने को मिली है

इसकी बदौलत इनके मार्केट कैप में 1.20 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है.

इंडियन रेलवे से जुड़े कुछ स्टॉक्स में पिछले कारोबारी हफ्ते जबरदस्त तेजी देखते को मिली. ऐसे में इन स्टॉक्स का मार्केट कैप भी खूब बढ़ा. वैश्विक अनिश्चितताओं और बड़ी कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों के बीच भी रेलवे से जुड़े PSUs ने खूब मजबूत प्रदर्शन किया. कुछ स्टॉक्स निवेशकों को 55 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देने में सफल रहे हैं. ऐसे में हम आपको उन पांच रेलवे से जुड़े PSU कंपनियों के बारे में बता रहे हैं जिनके स्टॉक्स खूब तेजी दर्ज की गई है.

इन रेलवे स्टॉक्स ने दिया तगड़ा रिटर्न  Railway PSU कंपनी रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam) के शेयरों में पिछले एक हफ्ते में 58 फीसदी की तेजी देखी गई है. 20 जनवरी को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयरों में 10 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है और ऊपरी सर्किट सीमा यानी 320.35 के नए स्तर तक पहुंच गया था. शेयरों में जबरदस्त बढ़ोतरी के कारण कंपनी का मार्केट कैप केवल एक हफ्ते में 24,356 करोड़ रुपये बढ़कर 66,793 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.इसके अलावा इंडियन रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयरों में पिछले एक हफ्ते में 55.42 फीसदी की तेजी देखी गई है और यह एक दिन में 10 फीसदी बढ़त के साथ 176.25 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था. स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी की बदौलत कंपनी का मार्केट 82,082 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,30,332 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.रेलवे का एक और PSU Ircon International के शेयर भी पिछले एक हफ्ते में 195 से बढ़कर 271 रुपये के स्तर तक पहुंच गए हैं. ऐसे में कंपनी के शेयरों ने एक हफ्ते के दौरान 37 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है और कंपनी का मार्केट कैप 6,852.60 करोड़ बढ़कर 25,182 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इसके अलावा पिछले एक हफ्ते में RailTel Corporation of India के शेयरों में 25 फीसदी और IRCTC के शेयर 8 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई है. ऐसे में इन पांच प्रमुख रेलवे स्टॉक ने मिलकर 1.22 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप बढ़ाया.

क्यों बढ़ रहे रेलवे के शेयर?

पिछले कुछ कारोबारी सत्र में रेलवे के शेयरों में तूफानी तेजी के पीछे कई कारण है. 1 फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट में सरकार रेलवे पर और अधिक खर्च का ऐलान कर सकती है. इसके साथ ही वित्त वर्ष 2023-24 के अच्छे तिमाही नतीजें की उम्मीद के कारण भी रेलवे स्टॉक्स में रैली देखी जा रही है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!