व्यापार

आईपीओ मार्केट में इन दिनों रौनक छाई हुई है. एक के बाद एक मेनबोर्ड और एसएमई कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आ रही हैं

निवेशक इन दिनों आईपीओ पर जमकर पैसों की बारिश कर रहे हैं और बदले में उनकी भी जेबें गर्म हो रही हैं.

आईपीओ मार्केट में इन दिनों रौनक छाई हुई है. एक के बाद एक मेनबोर्ड और एसएमई कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आ रही हैं और उन्हें निवेशकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. निवेशक इन दिनों आईपीओ पर जमकर पैसों की बारिश कर रहे हैं और बदले में उनकी भी जेबें गर्म हो रही हैं. कुछ ऐसा ही कमाल किया है साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉय लिमिटेड (Sai Swami Metals & Alloys) के आईपीओ ने. यह निवेशकों को इतना भाया कि सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन शुक्रवार को 543 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ. अब इनवेस्टर्स और मार्केट को बेसब्री से इसकी लिस्टिंग का इंतजार है.

रिटेल इनवेस्टर्स ने दिखाई आईपीओ में जबरदस्त रुचि साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉय का यह एसएमई आईपीओ 15 करोड़ रुपये का है. कंपनी ने मार्केट में आईपीओ के लिए 23,72,000 इक्विटी शेयर लॉन्च किए थे. मगर, इसके 128.98 करोड़ इक्विटी शेयर के लिए लोगों ने दाव लगाया है. रिटेल इनवेस्टर्स ने इस आईपीओ में बहुत रुचि दिखाई है. उनका हिस्सा 533 गुना सब्सक्राइब हुआ है. एक्सचेंज डेटा के अनुसार, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 11,86,000 इक्विटी शेयर रिजर्व रखे गए थे. इसके 62,74,02,000 इक्विटी शेयर पर दाव लगा है. नॉन रिटेल इनवेस्टर्स की कैटेगरी में 538 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है. इनके लिए रिजर्व रखे गए 11,86,000 इक्विटी शेयर के बदले में लोगों ने 63,32,50,000 इक्विटी शेयर पर दाव लगाया है.

स्टेनलेस स्टील एप्लायंस बनाती है यह कंपनी 

अहमदाबाद स्थित यह कंपनी स्टेनलेस स्टील एप्लायंस बनाती है. इसके शेयरों की लिस्टिंग बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 8 मई को की जाएगी. कंपनी का आईपीओ 30 अप्रैल को ओपन हुआ था. कंपनी ने शेयर प्राइस 60 रुपये तय किया. इसका 50 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया था. कंपनी आईपीओ से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल मशीनरी खरीदने, सब्सिडियरी कंपनी में निवेश और वर्किंग कैपिटल जरूरतें पूरी करने में करेगी.

साई स्वामी मेटल्स के मुनाफे में जबरदस्त उछाल 

साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉय को स्टेनलेस स्टील प्रोडक्ट की ट्रेडिंग और मार्केटिंग के लिए जाना जाता है. दिसंबर, 2023 तिमाही में कंपनी को 9 महीने में नेट प्रॉफिट 1.79 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का रेवेन्यू 33.33 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3.83 लाख रुपये और रेवेन्यू 6.27 करोड़ रुपये रहा था.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!