देश

बुधवार (21 फरवरी) को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है.

बिहार, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि की आशंका है.

देशभर में इस वक्त मौसम आंख-मिचौली खेल रहा है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर के चलते जहां पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. इस बीच मौसम विभाग ने अपडेट जारी करते हुए बताया कि उत्तर पश्चिम भारत के कुछ क्षेत्रों में अगले 2 दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा.राजधानी दिल्ली को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में फरवरी महीने में अब तक पांच दिन बारिश हुई है और ये सिलसिला अगले दो दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है. आज यानी बुधवार (21 फरवरी) को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है. यहां मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से चार डिग्री अधिक है,केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 214 के साथ ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया. शून्य और 50 के बीच एक एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 21 फरवरी को तेज बारिश और बर्फबारी तथा उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज यानी बुधवार (21 फरवरी) को बिहार, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि की आशंका है. मौसम विभाग ने पंजाब के 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग ने नॉर्थईस्ट राज्यों नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 22 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बर्फबारी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.मौसम विभाग ने हरियाणा के करनाल, रोहतक, पंचकूला, सोनीपत, अंबाला, झज्जर, कैथल, कुरुक्षेत्र, जींद, पानीपत और झज्जर में तेज हवाओं के साथ-साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 22 फरवरी को अलग-अलग जगहों भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!