उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश में मौसम में तेजी से बदलाव आ रहा है. तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही

पिछले 24 घंटों में न्यूनतम पारा 9 डिग्री तक पहुंच गया

उत्तर प्रदेश में मौसम में तेजी से बदलाव आ रहा है. तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. आज सुबह प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिला, विजिबिलिटी इतनी कम थी कि थोड़ी दूरी तक देखना मुश्किल हो रहा था. पिछले 24 घंटों में न्यूनतम पारा 9 डिग्री तक पहुंच गया. जिससे रात में ठंडक और ज्यादा बढ़ गई है.मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में शुक्रवार को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है लेकिन इस बीच राज्य के अलग-अलग स्थानों पर सुबह और शाम के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी गई है. लोगों को कोहरे में गाड़ी सावधानी से चलाने की सलाह दी गई है. प्रदेश में अगले 2-3 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा. कोहरा लोगों को परेशान कर सकता है. प्रदेश के 33 जिलों में आज कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.

मुजफ्फरनगर में सबसे कम तापमान
कोहरे के साथ अब कड़ाके की सर्दी भी सताने लगी है. सुबह शाम के साथ अब दिन के समय में भी सर्दी लग रही है. लोगों ने अपने गरम कपड़े निकाल लिए हैं. प्रदेश में न्यूनतम तापमान गिरकर 9 डिग्री तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में मुजफ्फरनगर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया तो वहीं मेरठ में 9.2 न्यूनतम तापमान रहा. इसके अलावा बरेली, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर और गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहा. दिसंबर के महीने में कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान जताया गया है.

कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के मानें तो शुक्रवार को देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, सीतापुर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा,सहारनपुर, मुज्जफरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद और  संभल समेत आसपास के इलाकों में घना कोहरा पड़ने की चेतावनी जारी की गई है. 30 नवम्बर और 1 दिसम्बर को भी कई जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!