बुधवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है
रुपए में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. वहीं दूसरी ओर कच्चे तेल की कीमतों में भी बड़ी गिरावट

बुधवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. ऐसा लग रहा है कि स्टॉक मार्केट की दिवाली पार्टी शुरू हो गई है. वास्तव में फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए हैं. जिसकी वजह से शेयर बाजार को सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं दूसरी ओर रुपए में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. वहीं दूसरी ओर कच्चे तेल की कीमतों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. साथ ही एशियाई बाजारों में इजाफा देखा गया है. इंडिया विक्स में भी ज्यादा उथल पुथल नहीं देखी जा रही है. जिसकी वजह से शेयर बाजार में तेजी का माहौल बबना हुआ है.अगर शेयर बाजार के आंकड़ों को देखें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के दौरान 566.92 अंकों की तेजी के साथ 82,596.90 अंकों पर पहुंच गया. जबकि एक दिन पहले सेंसेक्स 82,029.98 अंकों पर बंद हुआ था. वैसे आज सेंसेक्स की शुरुआत 82,197.25 अंकों के साथ हुई थी. मौजूदा समय यानी दोपहर 12 बजकर 30 मिनट सेंसेक्स 490.33 अंकों की तेजी के साथ 82,517.28 अंकों पर कारोबार कर रहा है.



