राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के बंपर पदों पर भर्तियां होने जा रही है.
उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर जल्द आवेदन कर सकेंगे
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके जरिए संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के बंपर पदों पर भर्तियां की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. अभियान के लिए आवेदन पत्र सबमिट करने की आखिरी तारीख 21 फरवरी 2024 तय की गई है. लास्ट डेट निकल जाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने का अवसर नहीं मिलेगा.
RPSC Recruitment 2024: ये है रिक्ति विवरण
अधिसूचना के अनुसार यह भर्ती अभियान सहायक प्रोफेसर के कुल 200 रिक्ति पद को भरने के लिए चलाया जा रहा है. अभियान के जरिए हिंदी के 37 पद, अंग्रेजी के 27 पद, राजनीति विज्ञान के 05 पद, इतिहास के 03 पद, सामान्य संस्कृत के 38 पद, साहित्य के 41 पद, व्याकरण के 36 पद, धर्मशास्त्र के 03 पद, ज्योतिष गणित के 02 पद, यजुर्वेद के 02 पद, ज्योतिष फलित का 01 पद, ऋग्वेद का 01 पद, सामान्य दर्शन का 01 पद, भाषा विज्ञान के 02 पद और योग विज्ञान का 01 पद भरा जाएगा.