कासगंज

कासगंज से दर्दनाक खबर है। यहां बिजली के पोल से टकराने के बाद कार आग का गोला बन गई।

दंपती बरेली से मथुरा दर्शन के लिए जा रहे थे। पत्नी मीना और ढाई माह के बच्चे को खो चुका आशीष बदहवासी की स्थिति में था।

कासगंज से दर्दनाक खबर है। यहां बिजली के पोल से टकराने के बाद कार आग का गोला बन गई। कार सवार मां और मासूम बेटा जिंदा जल गए। पति गंभीर रूप से झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दंपती बरेली से मथुरा दर्शन के लिए जा रहे थे। पत्नी मीना और ढाई माह के बच्चे को खो चुका आशीष बदहवासी की स्थिति में था। उसके हाथ और पैर भी झुलस गए थे। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। घटना के संबंध में बदहवासी के बीच आशीष ने बताया कि जैसे ही पोल से कार टकराई। उसके बाद पलक झपकते ही पहले धुआं सा उठा उसके साथ तेज आग की लपटे

वह समझ नहीं पा रहा था कि वह क्या करे, कैसे करे। उसने पत्नी व बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन पलक झपकते ही आग की लपटें इतनी तेज उठीं कि कुछ भी नहीं कर पाया और सबकुछ खत्म हो गया। आशीष कभी रोता कभी फफकता और बार-बार पत्नी और बच्चे के बारे में लोगों से पूछ रहा था। परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए। परिवार के लोग उसे झूठी सांत्वना दे रहे थे कि सब ठीक है कुछ नहीं हुआ है, लेकिन जो मंजर उसकी आंखों ने देखा उस मंजर के आगे किसी की सांत्वना उसके गले नहीं उतर रही थी और वह तड़प रहा था। पोल से टकराने के बाद कार बनी आग का गोला, मां और मासूम बेटे की जिंदा जलकर मौतआपको बता दें कि कासगंज के कैनाल रूट बाईपास पर बृहस्पतिवार की रात सड़क के संकेतक बोर्ड के पोल से टकराकर कार आग का गोला बन गई। युवक को किसी तरह बचा लिया गया लेकिन पत्नी और मासूम की जलकर मौत हो गई। जली हुई कार से उनके केवल कंकाल ही बाहर निकल सके। दमकल कर्मियों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया।हादसा कैनाल रूट बाईपास पर बृहस्पतिवार की रात तीन बजे भगवंतपुर गांव के पास हुआ। हादसे का शिकार आशीष कुमार यादव (30) निवासी राफियाबाद थाना भमौरा बरेली अपनी पत्नी मीना (28) और ढाई माह के बालक बाबू के साथ मथुरा दर्शन के लिए जा रहे थे। रात करीब एक बजे अपने घर से निकले और सुबह करीब तीन बजे बाईपास पर सड़क संकेतक बोर्ड के पोल से उनकी कार बेकाबू होकर टकरा गई और तुरंत ही कार में आग लग गई। आशीष खुद गाड़ी चला रहा था, जबकि उसकी पत्नी व बच्चे पीछे की सीट पर बैठे हुए थे।कार टकराने के बाद एक ट्रक चालक की मदद से आशीष बाहर निकल पाया और देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। आशीष अपनी पत्नी और बच्चे को बचाने की कोशिश करता रहा। उसके हाथ पैर झुलस गए, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। आग लगने पर गाड़ी के टायर फटने से तेज धमाका हुआ। तेज आवाज सुनकर भगवंतपुर के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लेकिन भीषण आग की लपटों के बीच कुछ कर नहीं सके। अज्ञात ट्रक चालक ने परिवार के लोगों को मामले की जानकारी दी। पुलिस को सूचना दी।बाईपास मार्ग पर थाना ढोलना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर कार सड़क संकेतक बोर्ड के पोल से टकरा गई। जिससे कार में आग लग गई और एक महिला व मासूम बच्चे की मौत हो गई। फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल के लिए नमूने लिए हैं। जले हुए शव कार से बरामद कर पोस्टमार्टम को भेजे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!