उत्तरप्रदेश

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज सुबह उस वक्त हड़ंकप मच गया

कार्गों विमान के लगेज की स्कैनिंग के दौरान सामान में से छह महीने का भ्रूण बरामद हुआ

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज सुबह उस वक्त हड़ंकप मच गया जब एक कार्गों विमान के लगेज की स्कैनिंग के दौरान सामान में से छह महीने का भ्रूण बरामद हुआ. इस भ्रूण को लखनऊ से मुंबई कोरियर कंपनी के जरिए जांच के लिए भेजा जा रहा था. इस घटना ने एयरपोर्ट पर कर्मचारियों और अधिकारियों को भी सकते में डाल दिया है. बताया जा रहा है कि ये भ्रूण एक डिब्बे में बंद करके कोरिया कंपनी के जरिए मुंबई भेजा जा रहा था. कार्गों में लगेज भरने के दौरान जब सामान की स्कैनिंग की गई तो ये भ्रूण बरामद हुआ. जिसके बाद कार्गो स्टाफ ने तत्काल एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कोरियर कंपनी के एजेंट को हिरासत में ले लिया हैं.

सामान में छह महीने का भ्रूण मिलने से हड़कंपपुलिस को पूछताछ में पता चला है कि लखनऊ के दंपत्ति ने आईवीएफ करवाया था. उनका ही भ्रूण मुंबई जांच के लिए भेजा जा रहा था. इस पूरे मामले में कोरियर कंपनी की गलती भी सामने आई है. कोरियर कंपनी को ये भ्रूण सड़क के रास्ते भेजना था लेकिन, गलती से इस डिब्बे को कार्गो में भेज दिया गया. इस बारे में जानकारी देते हुए डीजीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने कहा कि लखनऊ एयरपोर्ट पर एक छह महीने का भ्रूण मिला है. ये भ्रूण डिब्बे में बंद करके ले जाया जा रहा हैं पुलिस ने इस मामले में कोरियर कंपनी के एजेंट को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. डिब्बे पर मुंबई का एड्रेस लिखा था और भेजने वाले का एड्रेस लखनऊ का है. अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि भ्रूणको परीक्षण के लिए मुंबई भेजा रहा था. मामले की जांच की जा रही है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!