उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में छोटा हरिद्वार के नाम से मशहूर गंगनगर घाट पर महिलाओं के चेंजिंग रूम में सीसीटीवी मिलने से हड़कंप मच गया

सीसीटीवी महिलाओं के चेंजिंग रूम में लगा हुआ था. इस मामले में गंगनहर घाट पर स्थित प्राचीन शनि मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में छोटा हरिद्वार के नाम से मशहूर गंगनगर घाट पर महिलाओं के चेंजिंग रूम में सीसीटीवी मिलने से हड़कंप मच गया है. ये सीसीटीवी महिलाओं के चेंजिंग रूम में लगा हुआ था. इस मामले में गंगनहर घाट पर स्थित प्राचीन शनि मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी फरार हो गया है गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र में गंगनहर घाट है, इसे छोटा हरिद्वार भी कहा जाता है, जहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं. आरोप है नहर में नहाने आई महिलाओ के चेंजिंग रूम में ये सीसीटीवी लगा हुआ था. कैमरे की नजर नीचे की ओर थी. एक महिला की नजर जब इस CCTV पर पड़ी तो उसने इसका शिकायत की. जिसके बाद पता चला कि ये कैमरा महंत मुकेश गोस्वामी के मोबाइल फोन से कनेक्ट था.

महिलाओं के चेंजिंग रूम में मिला सीसीटीवी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल एक्शन में आई. पुलिस ने जब इसकी जांच की तो इस चेंजिंग रूम के पांच दिन का डेटा मिला है. जिसमें महिलाओं के कपड़े बदलने के वीडियो मिले हैं. पुलिस को पता चला है कि ये सीसीटीवी काफी समय से यहां लगा हुआ था. इस मामले का जैसे ही खुलासा हुआ आरोपी महंत मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी महंत के पर पहले भी कुछ अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है. वही गाजियाबाद जिलाधिकारी के निर्देशन पर सिंचाई विभाग द्वारा महंत ने जो दुकानें बनाई हुईं थीं उन्हें भी प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ढहा दिया है. इस मामले में डीसीपी देहात विवेक चंद्र यादव ने बताया जैसे ही मामला संज्ञान में आया तुरंत ही इनकी जांच की गई. महंत अपने मोबाइल में सीसीटीवी की  लाइव फुटेज देखता था. डीवीआर से पांच दिन का डाटा मिला है. वही महंत फिलहाल फरार है उसकी कुछ अवैध दुकानों को तोड़ा गया है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!