हाथरस

आगरा रोड स्थित प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया

अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। घटना के बाद परिजनों और अस्पताल स्टाफ के बीच हंगामे की स्थिति बन गई

आगरा रोड स्थित प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। घटना के बाद परिजनों और अस्पताल स्टाफ के बीच हंगामे की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को किसी तरह शांत कराया।जानकारी के अनुसार, कोतवाली सदर क्षेत्र के गिजरौली निवासी जगदीश प्रसाद, जो सीआरपीएफ में तैनात हैं, ने अपनी पत्नी कमलेश देवी (52) को बच्चेदानी के ऑपरेशन के लिए 12 अक्टूबर को उक्त अस्पताल में भर्ती कराया था।
13 अक्टूबर को डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया, जिसके बाद महिला को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। परिजनों का कहना है कि “अभी टांके कटने हैं” कहकर उन्हें वार्ड में रखा गया था, लेकिन इलाज में लापरवाही के चलते कमलेश देवी की हालत लगातार बिगड़ती गई और अंततः उनकी मौत हो गई।

बुधवार की शाम परिजन एंबुलेंस में शव लेकर अस्पताल पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया। इस दौरान अस्पताल का स्टाफ मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हाथरस से मनोज शर्मा की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!