क्राइम

जमानत पर बाहर आये बदमाश की जन्म दिन पार्टी में पुलिस की छापेमारी से हड़कंप मच गया

वजीरपुर के मरीना ड्रीम्स बैंक्वेट हॉल में सन्नी उर्फ राकेश ने पार्टी का आयोजन किया था.

जमानत पर बाहर आये बदमाश की जन्म दिन पार्टी में पुलिस की छापेमारी से हड़कंप मच गया. वजीरपुर के मरीना ड्रीम्स बैंक्वेट हॉल में सन्नी उर्फ राकेश ने पार्टी का आयोजन किया था. पार्टी में वांटेड और कुख्यात बदमाश भी पिस्टल के साथ शामिल होने पहुंचे थे.मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बैंक्वेट हॉल में छापेमारी कर सभी बदमाशों को धर दबोचा. पुलिस अधिकारी ने बातया कि उत्तम नगर के गुलाब बाग का रहने वाला सन्नी उर्फ राकेश आदतन अपराधी है.बैंक्वेट हॉल में पुलिस का छापाबिंदापुर पुलिस ने उसे बैड कैरेक्टर घोषित कर रखा है. 5 मार्च को पिता का इलाज कराने के लिए राकेश 15 दिनों की अंतरिम बेल पर जेल से बाहर आया था. बाद में पिता के लिए 15 दिनों की जमानत और बढ़ा दी गयी. राकेश हत्या, लूट, डकैती जैसे 50 से भी ज्यादा जघन्य अपराधों में शामिल रहा है.पुलिस ने बताया कि 28 मार्च को गुप्त सूत्रों से पता चला कि बिंदापुर का वांछित जन्म दिन की पार्टी आयोजित कर रहा है. पार्टी में अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश शामिल होने वाले थे.कुख्यात की चल रही थी पार्टी सूचना पर कार्रवाई करते हुए अशोक विहार पुलिस और नॉर्थ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की संयुक्त टीम ने रात को छापेमारी कर 33 अपराधियों को पकड़ा. 5 के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए. पुलिस ने हथियार को जब्त कर पांच को आर्म्स एक्ट और अन्य 28 को प्रीवेंटिव एक्ट में गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने मौके पर मौजूद 70 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है. बैंक्वेट हॉल में हरियाणा से लाई गई अवैध शराब की खेप भी बरामद की गई है. पार्टी में शामिल अपराधियों को हरियाणा की शराब परोसी जा रही थी. बैंक्वेट हॉल के मालिक और स्टाफ अवैध शराब को परोसने से संबंधित लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर पाए. पुलिस बैंक्वेट हॉल मालिक पर एक्साइज एक्ट की कार्रवाई कर रही है. सन्नी उर्फ राकेश की अंतरिम बेल रद्द करने की याचिका कोर्ट में पुलिस ने लगायी है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!