उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कल देर रात 11:00 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया

हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन , चारबाग स्टेशन और आलमबाग स्टेशन को बम से उड़ाने की सूचना मिली.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कल देर रात 11:00 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब डायल 112 पर हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन , चारबाग स्टेशन और आलमबाग स्टेशन को बम से उड़ाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने स्टेशन परिसर को खाली कर लिया और तुरंत बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड को बुलाया गया. पूरे स्टेशन परिसर की जांच की गई. हालांकि इस दौरान सर्च ऑपरेशन में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली सूबे की राजधानी लखनऊ में दहशत फैलाने के लिए हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन समेत 2 स्टेशन में बम होने की सूचना पुलिस को दी गई थी. यह सूचना डायल 112 के कंट्रोल रूम पर रात 10:55 बजे आई और कंट्रोल रूम से इसकी जानकारी तुरंत पुलिस कमिश्नर कार्यालय को भेजी गई. जहां से पूरी राजधानी में अलर्ट घोषित किया गया. इसके बाद एडीसीपी मध्य मनीष सिंह, एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल, इंस्पेक्टर हुसैनगंज रामकुमार गुप्ता अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और थोड़ी देर में बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा और फिर पूरे स्टेशन को की तलाशी ली गई . हालांकि इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

सभी थाने अलर्ट इस काल के बाद अलर्ट के तहत हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन के अलावा आलमबाग बस अड्डा, आलमबाग मेट्रो स्टेशन, चारबाग रेलवे स्टेशन, हजरतगंज समेत कई मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाते हुए जांच की गई. वहीं सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया. इस दौरान लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता और एसएसएफ के जवान इस कार्रवाई में जुटे रहे.शुरुआती जांच में पुलिस को कॉलर की अंतिम लोकेशन लखनऊ के बर्लिंगटन चौराहे स्थित एफआई टावर के पास की मिली है. वहीं इसके बाद युवक का फोन बंद हो गया है. पुलिस ने कॉलर को पकड़ने के लिए दो टीमों के साथ मध्य जोन की सर्विलांस टीम को भी लगाया है. शुरुआती जांच में पुलिस को मौके पर कुछ भी नहीं मिला है और सूचना फर्जी निकली है.

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!