उत्तरप्रदेश

वाराणसी के शिवपुर स्थित एक होटल में उस समय हंगामा मच गया

नॉनवेज परोसने के बाद ग्राहकों का गुस्सा सातवें आसमान पर है.

वाराणसी के शिवपुर स्थित एक होटल में उस समय हंगामा मच गया जब एक टेबल से लोगों द्वारा आर्डर किए गए पनीर के जगह उन्हें चिकन परोस दिया गया. इसके बाद लोगों ने होटल में जमकर हंगामा किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर कोई व्यक्ति वेज खाना खाता है तो उन्हें नॉनवेज कैसे परोसा गया. ये उनके खान-पान के साथ बड़ा खिलवाड़ है. ये होटल की बहुत बड़ी लापरवाही है. वाराणसी प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया है. इस बीच घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.होटल शिवपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नॉनवेज परोसने के बाद ग्राहकों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. उन्हें  होटल कर्मचारियों के साथ बहस करते हुए भी है. उनका आरोप हैं कि उन्होंने खाने में पनीर आर्डर किया था लेकिन होटल के स्टाफ़ ने उनके सामने चिकन परोस दिया गया. वो नॉनवेज नहीं खाते हैं इसलिए चिकन देखकर उनका मन खराब हो गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पूरे मामले पर जब एबीपी न्यूज ने वाराणसी के एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा से बात की तो उन्होंने इस मामले के संज्ञान में होने की बात कही. एडीएम सिटी ने कहा कि शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक होटल से ऐसा मामला जानकारी में आया है. हो सकता है भूलवश दूसरे टेबल का खाना उन लोगों को परोस दिया गया हो अथवा होटल कर्मचारियों की लापरवाही भी हो सकती है. एडीएम ने कहा कि इस मामले की जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है. हमारी टीम होटल जाएगी, जहां इसकी पूछताछ की जाएगी. उन्होंने हो सकता है कि सर्विस के दौरान होटल स्टाफ से गलती हो गई हो, लेकिन फिर भी ये मामला जाँच का विषय है. इसकी जांच की जाएगी. इससे जुड़ी जो भी बातें हैं उसकी पूरी निष्पक्षता से जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!