अलीगढ़

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर 3 दिसम्बर को होगा विशाल धरना प्रर्दशन 

बांग्लादेश अल्पसंख्यक सुरक्षा मंच के द्वारा किया गया पत्रकार वर्ता का आयोजन

अलीगढ़। आगरा रोड स्थानीय गैस्ट हाउस में रविवार को पत्रकार वार्ता करते हुए बांग्लादेश अल्पसंख्यक सुरक्षा मंच के संयोजक मण्डल ने अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर रोष प्रकट किया।
उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में हिंदु तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, लूट, हत्या, आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यंत चिंताजनक है तथा अलीगढ़ की समस्त जनता इसकी भर्त्सना करती है। वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां इसे रोकने की जगह केवल मूकदर्शन बनी हैं। विवशतावश बांग्लादेश के हिंदुओं द्वारा स्वरक्षण हेतु लोकतांत्रिक पद्धति से उठाई गई आवाज को दबाने हेतु उन्हीं पर अन्याय व अत्याचार उभरता जा रहा है। ऐसे ही शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में अल्पसंख्यकों का नेतृत्व कर रहे इस्कॉन के सन्यासी चिन्मय कृष्णदास को बांग्लादेश सरकार द्वारा कारावास भेजना अन्यायपूर्ण है।  इस अन्याय के खिलाफ अलीगढ़ में काफी रोष पैदा हो रहा है।
वहीं संयोजक अशोक पांडेय ने बताया कि जनता में बहुत रोष है। बांग्लादेश सरकार के खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शन 3 दिसम्बर 2024 को बस स्टैण्ड कम्पनी बाग पर दोपहर 12 बजे किया जाएगा। जिसमें अलीगढ़ महानगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र से भी जनता को आमंत्रित किया जा रहा है। शहर एवं दूर-दराज क्षेत्रों में चलने वाले सामाजिक संगठन, एनजीओ को भी बुलाया जाएगा।
पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्य रूप से संयोजक अशोक पांडे, सह संयोजक मनोज कुमार, राहुल वार्ष्णेय स्क्रैप, राहुल चेतन, शकुन्तला भारती, भारती सिसोदिया आदि रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!