कलैक्ट्रेट व कमिश्नरी में प्रातः 08 बजे जबकि कृष्णांजलि में 10 बजे एवं विकास भवन में 10ः15 पर होगा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान
मा0 शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह कृष्णांजलि में फहराएंगे राष्ट्रध्वज
एडीए ने जिला समारोह समिति द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की दी जानकारी
अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट ने स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया है कि कलैक्ट्रेट एवं कमिश्नरी में प्रातः 08 बजे जबकि विकास भवन एवं सभी सरकारी व गैर सरकारी इमारतों पर प्रातः 10ः15 बजे ध्वजारोहण, झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मा0 शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह कृष्णाजंलि में राष्ट्रध्वज फहराएंगे। जिला समारोह समिति द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्व पर प्रातः 6ः00 बजे से पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम द्वारा रामधुन राष्ट्रीय गीत एवं देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जाएगा। जिलाधिकारी आवाज से क्रॉस कंट्री रेस आयोजित की जाएगी जो आहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम पर समाप्त होगी। प्रातः 7ः00 बजे मा0 शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह शास्त्री पार्क, मा0 दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ठा0 श्री रघुराज सिंह गणेश शंकर विद्यार्थी तस्वीर महल, मा0 सांसद श्री सतीश गौतम और मा0 महापौर श्री प्रशांत सिंघल राजा महेंद्र प्रताप पार्क, मा0 पूर्व सांसद श्री राजवीर सिंह राजू भैया एवं जिलाध्यक्ष श्री कृष्णपाल सिंह अक्रूर जी पार्क, मा0 सांसद हाथरस श्री अनूप बाल्मीकि मोहनलाल गौतम चौक, मा0 विधायक कोल श्री अनिल पाराशर गांधी पार्क, मा0 पूर्व विधायक बरौली श्री दलवीर सिंह चौ0 चरण सिंह प्रतिमा वरूणालय गेस्ट हाउस, मा0 विधायक छर्रा ठाकुर रविंद्र पाल सिंह अग्रसेन चौक, मा0 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी अहिल्याबाई होल्कर गॉधी पार्क, मा0 विधायक बरौली ठाकुर जयवीर सिंह मलखान वाटिका घंटाघर, मा0 विधायक शहर श्रीमती मुक्ता राजा एवं, मा0 सदस्य विधान परिषद श्री मानवेंद्र सिंह अवंती बाई चौक सासनीगेट, मा0 सदस्य विधान परिषद प्रो0 तारिक मंसूर सुभाष चौक, मा0 सदस्य विधान परिषद चौधरी ऋषिपाल सिंह अमर शहीद लेफ्टिनेंट सुरेंद्र डागुर प्रतिमा स्टेट बैंक, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर चौक, महानगर अध्यक्ष भाजपा इंजी0 राजीव शर्मा अटल चौक, वरिष्ठ भाजपा नेता ठा0 श्यौराज सिंह शहीद पार्क रसलगंज, पूर्व महापौर श्रीमती शकुंतला भारती विवेकानंद पार्क सासनीगेट, पूर्व महापौर मौ0 फुरकान अम्बेडकर पार्क, अध्यक्ष सफाई यूनियन राजकुमार खन्ना व महामंत्री राधे धुरी श्री वाल्मीकि प्रतिमा नगर निगम सेवा भवन, अध्यक्ष कर्मचारी संघ संजय सक्सेना व महामंत्री मानवेंद्र सिंह अंबेडकर प्रतिमा लंका राम कोठी पर माल्यार्पण करेंगे।प्रातः 7ः00 बजे सद्भावना यात्रा रामलीला मैदान से आरंभ होकर छर्रा अड्डा पुल के नीचे बेला मार्ग, विष्णुपुरी, सुदामापुरी, रामघाट रोड, गांधी आई हॉस्पिटल, क्वार्सी चुंगी, बेगपुर रोड, दोदपुर चौराहा, मेडिकल रोड, अमीर निशा, अब्दुल्ला कॉलेज, मैरिज रोड, सेंटर प्वाइंट, रेलवे स्टेशन, कठपुला, माल गोदाम, कंपनी बाग, आगरा रोड, आगरा अड्डा, सासनी गेट चौराहा, जयगंज, फूल चौराहा, ऊपरकोट, देहली गेट चौराहा, कनवरीगंज, चौराहा सब्जी मंडी, रेलवे रोड, मीरूमल चौराहा, पत्थर बाजार, बाराद्वारी चौराहा, सराय हकीम, सराय लवरिया, रघुवीरपुरी, मसूदाबाद चौराहा, जीटी रोड, ट्यूबवेल कॉलोनी, ग्रांड मैलरोज, जवाहर नगर, चूहरपुर होती हुई आईटीआई रोड पर संपन्न होगी।प्रातः 08ः30 बजे नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज स्टेट बैंक चौराहा, समद रोड, सेंटर प्वाइंट, मैरिस रोड, केला नगर चौराहा, दोदपुर, थाना सिविल लाइन, लाल डिग्गी, जिलाधिकारी आवास के सामने होते हुए वापस नौरंगी लाल इंटर कॉलेज पर पुलिस, पीएसी, एनसीसी, होमगार्ड और स्काउट के जवानों स्कूली छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा।
प्रातः 10ः30 बजे जिलाधिकारी आवास पर वृक्षारोपण कार्य किया जाएगा। व्यापार मण्डल द्वारा 11 बजे विभिन्न चिकित्सालयों में एवं 11ः30 बजे जिला कारागार में फल वितरण किया जाएगा। दोपहर 12 बजे सेवा भवन नगर निगम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान एवं सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। 12 बजे जवाहर पार्क में वृक्षारोपण किया जाएगा एवं मदर टैरेसा चैरिटेबल ट्रस्ट में बच्चों को भोजन और मलिन बस्तियों की साफ सफाई का कार्य भी किया जाएगा।